पवन बने जेपी विवि के तीसरी बार जाप छात्र परिषद अध्यक्ष, लगा बधाइयों का ताता

पवन बने जेपी विवि के तीसरी बार जाप छात्र परिषद अध्यक्ष, लगा बधाइयों का ताता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार )

छपरा जन अधिकार छात्र परिषद का नय प्रदेश अध्यक्ष आजाद चाँद द्वारा पार्टी का विस्तार करते हुए जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष आजाद चाँद द्वारा विवि अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया।इस उपरांत पर नय विवि अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी ने मेरे कार्य को देखते हुए मुझ पर विश्वास जताया अतः पुनःछात्र परिषद के जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष के पद तीसरी बार मनोनित किया गया इसके लिए मैं अपने पार्टी के नेता सह अभिवाहक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूँ मुझे इतनी बड़ी जिमेवारी दी गई पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहूँगा साथ ही साथ छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रदेश अध्यक्ष आजाद चाँद, प्रवक्ता इंजीनियर विशाल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव बड़े भैया प्रेमचंद सिंह के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और भरोसा दिलाता हूँ।संगठन की मजबूती और पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित रहूँगा छात्र परिषद के घोषणा होने के बाद लगातार हमारे मित्र शुभचिंतक मेरे अग्रज अनुज दोस्त का बधाई काफी संख्या में विभिन्न माध्यम से मिला। खास तौर पर पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी ने मोबाईल के माध्यम से शुभकामनाएं दी। उन सब को मेरा प्रणाम और आभार उम्मीद करते हैं यही स्नेह और प्यार हमेसा आप सब का मिलता रहेगा।और जेपी विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्या को लेकर शीर्घ आंदोलन किया जाएगा। बधाई देने वाले मुख्य रूप से
विवि उपाध्यक्ष आनंद यादव, प्रतीक यादव, रंजीत सिन्हा, अभिषेक विद्यार्थी, वासु विकास, दिपक मांझी, राहूल कुमार,नीतीश कुमार, अनिल यादव, रंजीत मंझी ,लडू यादव बिमता कुमारी,रानी कुमारी विकास धमाका पटना विवि अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, जाप नेता जेडी यादव।

 

यह भी पढ़े 

गिड़गिड़ाती रही नाबालिक पर नहीं माने दरिंदे.

सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ आजीवन लडनेवाले समाजोद्धार संघ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण गिरि नही रहे

जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

ब‍िहार से जुड़ा मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने वाले का तार

नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?

बिहार में जमुई के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश.

पांच साल की बच्‍ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार  

बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्‍की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली

Leave a Reply

error: Content is protected !!