Raghunathpur: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पहुंचे पंजवार

Raghunathpur: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पहुंचे पंजवार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

गुरुजी घनश्याम शुक्ल के समाधि पर की पुष्पांजलि

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पंजवार गांव में रविवार की शाम राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का आगमन हुआ। पंजवार पहुंचने के बाद माननीय उपसभापति ने दक्षिणांचल के गांधी स्वर्गीय गुरुजी घनश्याम शुक्ल के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जिसके बाद उन्होंने प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज व विद्या मंदिर पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा गुरु जी द्वारा स्थापित मैरीकॉम एकेडमी की लड़कियों से संवाद किया व उनकी सराहना की। साथ ही बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की उपलब्धियों पर आश्चर्य व्यक्त किया। गुरुजी को युग प्रवर्तक बताया तथा उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

श्री हरिवंश ने कहा कि अगर भारत सरकार की ओर से किसी भी तरह का कोई पत्र लिखना हो तो वे करेंगे, ताकि घनश्याम शुक्ला जी के सपनों को हकीकत का रूप दिया जा सके. उन्होंने गांव की स्पोर्ट्स एकेडमी की लड़कियों से भी बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि घनश्याम शुक्ला ने पंजवार गांव में कस्तुरबा बालिका उच्च विद्यालय के साथ बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय और पुस्तकालय के साथ ही डिग्री कॉलेज और स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की है.

डिग्री कॉलेज का मुआयना करने के बाद खेल ग्राउंड में हॉकी खेल रही बच्चियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी खूब खेलो – खूब बढ़ो। उपसभापति का मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकेडमी की खिलाड़ियों ने अभिवादन किया हॉकी का इंटरनेशनल प्रतियोगिता खेले जाने को लेकर कोच उपलब्ध कराने की मांग की। सभापति ने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

ज्ञातव्य हो कि गुरुजी ने पंजवार गांव में कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय, विद्या मंदिर पुस्तकालय व डिग्री कॉलेज के साथ स्पोर्ट्स अकैडमी की स्थापना की है। 5 माह पहले कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई थी।उपसभापति का स्वागत डॉ. बीएन यादव, भरत दुबे, पारसनाथ दुबे, सभापति पांडेय, संजय सिंह, चंद्रभूषण शुक्ल और रत्नेश्वर सिंह ने गुलदस्ता देकर किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!