Raghunathpur: पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के पहले बैच का हुआ समापन

Raghunathpur: पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के पहले बैच का हुआ समापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के तीन संकुलो चकरी करसर व मुरारपट्टी में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (FLN) कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस मॉड्यूल चहक का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच का समापन 17 सितंबर दिन शनिवार को हो गया। इस प्रशिक्षण के दौरान कुल 122 विद्यालय प्रधान व वर्ग 1 के नामित शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मेंटर रामनिवास तिवारी, उपेन्द्र कुमार सिंह व अमरेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है। प्रशिक्षु शिक्षकों को बच्चों के बीच अपनापन विकसित करने, गाने, हंसने, खेलने वाली पढ़ाई करने में तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बच्चे विद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाई में रुचि लें और विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे जिसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक/शिक्षिका बच्चों के साथ खेल-खेल एवं अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रभाकर यादव, राजेश कुमार पांडे, नवीन कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, राधामोहन शाह, संजीव कुमार पांडे, साहेब हुसैन अंसारी, शशि भूषण कुमार, शंभू नाथ राय, आनंद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनंत तिवारी, वीरेश कुमार सिंह, जिब्रील अहमद, शमशुद्दीन अंसारी, माला कुमारी, सीमा कुमारी, सुनीता देवी, श्यामा कुमारी, शकुंतला कुमारी, संध्या कुमारी, रीता देवी, सहित सभी प्रतिभागी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

मां तुम तो बस मां हो……

हमें अपना गेहूं-चावल क्यों बचाना चाहिए ?

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं का वीडियो बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन

UPSC उत्तीर्ण ‘कोमल’ का संघर्ष, आपको प्रेरणा दे सकता है !

Leave a Reply

error: Content is protected !!