संगीता यादव जिला परिषद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार हुई काबिज

संगीता यादव जिला परिषद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार हुई काबिज

चांदतारा खातुन उपाध्‍यक्ष पद पर हुई काबिज

चांदतारा खातून  20 जिला पार्षदों का समर्थन पाकर बनीं उपाध्यक्ष

संगीता यादव  को 22  जबकि आशा देवी को 17 जिला पार्षदों का  मिला समर्थन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष संगीता यादव की एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर वापसी हुई है। संगीता यादव नवनिर्वाचित 22 जिला पार्षदों के समर्थन से लगातार दूसरी बार सीवान जिला परिषद की अध्यक्ष चुन ली गईं हैं। वहीं जीरादेई से जिला पार्षद चुनी गईं चांदतारा खातून उपाध्यक्ष चुनी गईं हैं। इसके साथ ही जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर आधी आबादी ने कब्जा जमा लिया है।

इधर, निवर्तमान उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय का दूसरी बार जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने का सपना टूट गया। बहरहाल, कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को डीएम अमित कुमार पांडेय की मौजूदगी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। दोनों पदों के लिए हुए गुप्त मतदान में 41-41 जिला पार्षदेां ने हिस्सा लिया। जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष व नवनिर्वाचित जिला पार्षद संगीता यादव व गोरेयाकोठी की नवनिर्वाचित जिला पार्षद आशा देवी ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश की।

अध्यक्ष पद का फैसला कराने के लिए नियमानुसार गुप्त तरीके से मतदान कराया गया। जहां संगीता यादव को 22 जबकि आशा देवी को 17 जिला पार्षदों का समर्थन मिला। वहीं दो मत अवैध घोषित किए गए। इस प्रकार से संगीता यादव अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित की गईं। अध्यक्ष के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय के अलावा चांदतारा खातून व छोटेलाल यादव ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मतदान के दौरान 20 जिला पार्षदों ने चांदतारा खातून के पक्ष में जबकि 11 ने ब्रजेश कुमार राय के पक्ष में मतदान किया। वहीं छोटेलाल यादव को सिर्फ 9 जिला पार्षदों का ही समर्थन प्राप्त हो सका। एक मत अवैध पाया गया। इससे पहले डीएम अमित कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में नवनिर्वाचित जिला पार्षदों को शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अलग-अलग हुआ। इस दौरान प्रेक्षक के रूप में सारण के एडीएम डॉ. गगन व जिला प्रशासन की तरफ से जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय व जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार मौजूद थे।

22 जिला पार्षदों का जताया आभार, कहा कहीं कोई लड़ाई नहीं

22 जिला परिषद सदस्यों के समर्थन से जिला परिषद अध्यक्ष के लिए चुनी गईं संगीता यादव ने अपनी जीत के लिए समर्थक पार्षदों व समाजसेवी श्रीनिवास यादव के प्रति आभार जताया। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद समर्थकों से घिरीं संगीता यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है। जिन 22 पार्षदों ने अपना समर्थन दिया उनका भी मैं आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने अपना समर्थन नहीं दिया, उनसे भी कोई नाराजगी नहीं है। जिला परिषद में पांच वर्ष पूर्व मेरे द्वारा जो विकास कार्य शुरू किया गया और क्रमवार पूर्ण किया, उसे अब अगले पांच वर्षों में और गति दी जायेगी। जिला परिषद सीवान विकास कार्यों को लेकर राज्य में अपना स्थान बनाए इसके लिए सभी जिला पार्षदों के सहयोग से कार्य किया जायेगा।

जीत की घोषणा के साथ लगने लगे जिन्दाबाद के नारे

सीवान  जिला परिषद अध्यक्ष पद पर संगीता यादव की जीत की खबर लगते ही समर्थकों में जहां खुशी फूट पड़ी, वहीं आशा देवी के खेमे में उदासी छा गई। निर्वतमान उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय के दोबारा उपाध्यक्ष नहीं चुने जाने की खबर से भी समर्थक उदास हो गए। बहरहाल, जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष संगीता यादव जैसे ही कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकली समर्थक फूल-मालाओं से लाद दिए। जिसे देखो वहीं माला पहना जीत की बधाई दिए जा रहा था। संगीता यादव के पति प्रो. जयराम यादव भी पत्नी को बधाई देने पहुंचे थे। जेडीयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर व बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जदयू नेता जीशू सिंह, राजेश पांडेय, जेडीयू महासचिव इंद्रदेव पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव, पूर्व जिला पार्षद सुशीला देवी, जेडीयू नेत्री सुशीला देवी, राजेश यादव समेत काफी संख्या में समर्थक व परिजनों ने जीत की बधाई दी।

सीवान जिला परिषद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव के लिए सारण के प्रमंडलीय आयुक्त पूनम ने सारण के एडीएम डॉक्टर गगन को प्रेक्षक की विशेष जिम्मेवारी सौंपी थी। चुनाव कार्य की मॉनिटरिंग सारण एडीएम कर रहे थे। चुनाव प्रक्रिया के बारे में उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त के साथ राज्य निर्वाचन आयोग को भी सूचना दी। चुनाव कार्य के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी आने पर एडीएम उसका तुरंत निराकरण भी कर रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!