पंजाब में भाजपा, पंंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (संयुक्‍त) के बीच सीटों का बंटवारा.

पंजाब में भाजपा, पंंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (संयुक्‍त) के बीच सीटों का बंटवारा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। कुल 117 सीटोंं में से भाजपा 65 , कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त)  15 सीटोंं पर चुनाव लड़ेगी। इसकी घोषणा भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने की।

जेपी नड्डा ने नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में पंजाब विधानसभा के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारों के बारे में घोषणा की। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह ढींडसा और पंजाब भाजपा के अध्‍यक्ष अश्‍वनी शर्मा भी मौजूद थे।

jagran

पंजाब चुनाव के लिए सीट बंटवारे के ऐलान के मौके पर मौजूद नेता। (एएनआइ)

इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि कहा कि पंजाब में सुरक्षा पर ध्‍यान देने की सबसे अधिक और विशेष जरूरत है। पंजाब के लिए सुरक्षा सबसे महत्‍वपूर्ण मुद्दा है। इस बार का पंजाब चुनाव स्थिरता और सुरक्षा के लिए है। हमार लक्ष्‍य पंजाब को एक बार फिर पटरी पर लाने की है। हम पंजाब के विकास को नई दिशा और गति देना चाहते हैं। हम पंजाब में माफिया राज समाप्‍त कर देंगे।

जेपी नड्डा ने कई मिसाल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र माेदी का पंजाब से खास लगाव रहा है।  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पंजाब के विकास और कल्‍याण के लिए अनेक कदम उठाए। नड्डा ने 1980 के सिख विरोधी दंगे की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दंगे के शिकार लोगों के आंसू पोंछे और एसआइटी का गठन किया। इसके कारण आज इस दंंग के कई दोषी सलाखों के पीछे हैं।

इस मौके पर पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंंदर सिंह ने कहा कि पंंजाब में सुरक्षा सबसे बड़ा मसला है। सीमा पार पाकिस्‍तान से हथियारोंं और नशे की तस्‍करी हाे रही है। इसके साथ ही आतंकियों की घुसपैठ का खतरा है। इस पर ध्‍यान देना बेहद जरूरी है।

केैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर दोहराया कि उनके मुख्‍यमंंत्री काल में नवजात सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्‍तान से सिफारिश आइ थी। उन्‍होंने कहा, पाकिस्तान से मुझे मैसेज आया कि वहां प्रधानमंत्री ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसका आभारी रहूंगा वे हमारे पुराने मित्र है। अगर वह काम न करें तो उन्हें निकाल देना।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!