बीमार व्यक्ति की सेवा भगवान की पूजा है- ई०प्रमोद कुमार मल्ल

बीमार व्यक्ति की सेवा भगवान की पूजा है- ई०प्रमोद कुमार मल्ल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* सीवान के गरीब मरीजों के परिजनों को मिला ‘आश्रय’, प्रमोद मल्ल ने दी शेल्टर होम की सौगात

श्रीनरद मीडिया, सीवान (बिहार):

लोकसभा सीवान के गरीब व अशक्त मरीज जो गोरखपुर में इलाज के लिए अपने परिजनों के साथ पहुँचते हैं, उनकी सहायता एवं सुविधा हेतु निःशुल्क आश्रय की व्यवस्था सनातन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार मल्ल ने गोरखपुर एम्स के समीप सिंघडिया के मोहन हॉस्टल में शुरु की।

इस अवसर पर ईं प्रमोद कुमार मल्ल ने बताया कि मरीज़ों के परिजनों को असुविधा न हो इस हेतु निःशुल्क आश्रय स्थल का कार्य शुरू किया गया है।उन्होंने कहा कि लोकसभा सीवान के क्षेत्रवासी उनके लिये उनका परिवार हैं, सीवान लोकसभा वासियों की हर दुःख-पीड़ा को दूर करने का संकल्प उन्होंने लिया है।

उन्होंने कहा कि अब ईश्वर के आशीर्वाद से इस कार्य कौ वे पूर्ण भी करेंगे। गोरखपुर के अस्पतालों में इलाज कराने पहुँचने वाले लोकसभा सीवान के ऐसे क्षेत्रवासी जो होटलों या गेस्ट हाउस में रहने में समर्थ नहीं हैं. उन्हें सड़क के किनारे फुटपाथों पर या खुले आसमान के नीचे ठिठुरते हुए रातें गुजारनी पड़ती हैं।

ऐसे में यह आश्रय स्थल उनके लिए एक बहुत बड़ा सहारा साबित होगा।
श्री मल्ल ने बताया कि ऐसे मरीजों के परिजन सीवान लोकसभा के लिए जारी निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800 309 3824 पर अपनी जानकारी उपलब्ध करा कर यह सेवा ले सकते हैं।

यह भी पढ़े

कोटा में आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने दबाव में आकर खुदकुशी कर ली

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

‘मैंने ऐसा कभी जिंदगी में नहीं देखा’-शरद पवार

Raghunathpur: ठंड लगने से पांचवी क्लास की छात्रा की मौत

बिहार में 5 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र रद्द

Leave a Reply

error: Content is protected !!