सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 

सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

आयुष योग वेलनेस सेंटर ऊधौली बाराबंकी व   राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उधौली बाराबंकी के द्वारा
सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की इस बार की थीम
घर घर योग – घर पर योग
घर घर योग – घर पर योग BeWithYoga-BeAtHome
*वर्चुअल योगाभ्यास के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी एवं विशेष सचिव (आयुष) एवं मिशन निर्देशक श्री सुखलाल भारती जी के निर्देशन तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुशील कुमार चौधरी जी व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय आनंद कनौजिया के मार्गदर्शन में संचालित योग वेलनेस सेंटर,उधौली,बाराबंकी
के योग प्रशिक्षक – सुशील कुमार अवस्थी एवं योग सहायक कुंo स्वीटी मौर्या के सहयोग
द्वारा विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के दृष्टिगत वर्चुअल योगाभ्यास सत्रों के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु नागरिकों को सूक्ष्म व्यायाम, गहरा-लंबा श्वास, योगासन व प्राणायाम, बंध, मुद्रा आदि का अभ्यास योग प्रोटोकॉल के अनुसार कराकर उसकी उपयोगिता और योग करने से शारीरिक, चिकित्सीय एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी तथा इस महामारी समयावधि मे स्वयम, अपने परिवार और प्रिय जनों को स्वस्थ्य रखने के लिए वर्चुअल योग प्रोटोकॉल के अभ्यास का ऑनलाइन योग सत्र का उदघाटन योग प्रेमी व योग में निष्ठा रखने वाले *माननीय विधायक श्री शरद अवस्थी जी ने किया किया और जूम माध्यम से सैकड़ों योग प्रेमियों ने जुड़कर योग प्रोटोकॉल के अभ्यास के माध्यम से योगाभ्यास मैं प्रतिभाग किया रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु नागरिकों बच्चों महिलाओं को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण प्राप्त किया । उन सभी आसनों की उपयोगिता,और योग करने से शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।। बाराबंकी जनपद में तीन योग वेलनेस सेन्टर स्थापित है जिसमें योग वेलनेस सेंट्रल उधौली बाराबंकी, से आज लगभग 370 लोगों को योग के योगाभ्यास सत्र से लाभान्वित हुए साथ में ही योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी ने कहा वर्चुअल योगा अभ्यास सत्र 29 मई से लगातार दो सत्रों में चल रहे थे जिनमें अब तक लगभग 1200 की संख्या में योग भाग ले चुके हैं सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समाप्त के बाद भी हम अपने स्तर से वर्चुअल योगाभ्यास सत्र चलाते रहेंगे जिससे जनपद के सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा और योग का प्रचार प्रसार के माध्यम से समाज को स्वस्थ होने में हम अपना योगदान दे सकेंगे

 

यह भी पढ़े

काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?

मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट  

घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा

1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत

Leave a Reply

error: Content is protected !!