सीवान : टारी में हुए लूटपाट के सभी आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, जेवर,हथियार,मोटरसाइकिल बरामद
जेल में बंद संजीत महतो अपना जमानत कराने के लिए रचा था लुट का साजिश : एसपी मनोज तिवारी
सम्राट चौधरी की पुलिस ने कमाल कर जीता जनता का दिल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार में बीते दिन के ठीक 12 बजे दो मोटरसाइकिल पर आए छह नकाबपोश अपराधकर्मियों ने श्री कृष्ण ज्वेलर्स दुकान के मालिक कृष्णा सोनी को हथियार के बलपर बंधक बनाकर 30 लाख से अधिक के गहने बोरे में लेकर पूरब की दिशा में फरार हो गए थे.भाग रहे अपराधियों का पीछा करते हुए ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.जिसकी शिनाख्त पर लुट की घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को लुट के गहने,एक देशी लोडेड कट्टा,दो जिंदा कारतूस,दोनों बाईकों के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.जिसकी जानकारी सीवान पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी व ग्रामीण एसडीपीओ गौरी कुमारी ने रघुनाथपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
एसी मनोज तिवारी ने बताया कि जेल में बंद अपराधी संजीत महतो अपनी जमानत कराने में आ रही पैसे की कमी को लेकर इस लुट के घटना की साजिश रची थी.एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि लुट की घटना में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।
सम्राट चौधरी की पुलिस और पुलिस कप्तान मनोज तिवारी की कुशल नेतृत्व में घटना के बाद हुई सघन छापेमारी की बदौलत महज घटना के 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियो को हथियार,बाइक और लुटे हुए गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.लूटकांड का सफल उद्भेदन कर सम्राट की पुलिस ने लोगों का भरोसा और दिल जीत लिया. एक घटनाक्रम की जिक्र करते हुए एसपी श्री तिवारी ने बताया कि जब इस लुट का अंजाम देकर सभी छह आरोपियों के पूरब दिशा में भागने की सूचना बाईक पर

सवार थाने में एएसआई मनोज पांडे को मिली तब जमादार साहेब ने अपने मोटरसाइकिल से अपराधियों का पीछा करते हुए अपराधियों के मोटरसाइकिल में धक्का मारकर गिरा दिया ! जिसमें विक्की बैठा नाम का अपराधी गिरफ्त में आ गया.! फिर विक्की को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर थाने लाने के काम एएसआई मनोज पाण्डेय ने किया। एसपी श्री तिवारी ने एसडीपीओ,एसटीएफ,जिला पुलिस इकाई और रघुनाथपुर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों की सूची
1.विक्की बैठा,पिता हीरा बैठा,उम्र 20,घर टारी
2.स्मित सिंह,पिता प्रमोद सिंह,उम्र 18,घर कजराशन
3.अंकित सिंह,पिता अनिरुद्ध सिंह,उम्र 18,घर कजराशन
4.प्रदीप सिंह उर्फ मंटू सिंह, भरत सिंह,उम्र 35,घर हरनाथपुर
5.सचिन कुमार,ललन यादव,उम्र 18,घर कटवार और
6.सोनू बैठा,पिता सुरेंद्र बैठा,उम्र 21,घर टारी
सभी रघुनाथपुर थानाक्षेत्र निवासी हैं
यह भी पढ़े
सिद्धारमैया ने DK को ‘ब्रेकफास्ट’ पर बुलाया,क्यों?
बिहार में पहली बार विधानसभा एक भी निर्दलीय नहीं पहुंचा
पीएम मोदी ने गोवा में भगवान राम की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण
उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ पहुंचकर PM मोदी ने दर्शन किए

