लोकसभा चुनावों में शराब, गिफ्ट, नगद और प्रलोभन जैसी गतिविधियों पर रखना होगा विशेष फोकस : कार्तिक 

लोकसभा चुनावों में शराब, गिफ्ट, नगद और प्रलोभन जैसी गतिविधियों पर रखना होगा विशेष फोकस : कार्तिक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र   :

एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी की टीमों को देश के लिए करनी होगी पारदर्शी प्रणाली से ड्यूटी, प्रत्याशियों को नियमित रुप से खर्चों से संबंधित रजिस्टर का करवाना होगा मिलान, आदर्श आचार संहिता की सख्ती से करवानी होगी पालना।

लोकसभा आम चुनाव- 2024 के एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर कार्तिक लक्ष्मण भाई सारेसा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में एसएसटी, एफएसटी व वीसीटी टीमों के सदस्यों को निर्वाचन आयोग की आंख, नाक व कान बनकर काम करना होगा। इसलिए चुनावों में शराब, गिफ्ट, नगद और प्रलोभन जैसे गैर कानूनी कार्यों पर विशेष फोकस रखना होगा और किसी भी कीमत पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना नहीं होने दी जाएगी।

इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। सभी प्रत्याशियों को निर्धारित सीमा के अंदर ही खर्चे करने होंगे और खर्चों के लिए बनाए गए रजिस्टर का मिलान नियमित रुप से एक्सपेंडिचर टीमों के शैडो रजिस्टर के साथ करना होगा। इन चुनावा में खर्चों से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत आने पर टीमों के सदस्यों के साथ-साथ कोई भी व्यक्ति एक्सपेंडिचर आब्जर्वर के दूरभाष नंबर 97285-04065 पर संपर्क कर सकता है।
खर्चा पर्यवेक्षक कार्तिक लक्ष्मण भाई सारेसा मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, सहायक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर टीमों के सदस्यों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। खर्चा पर्यवेक्षक ने सभी टीमों के सदस्यों के साथ बारीकी से बातचीत की और चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों के खर्चों का हिसाब-किताब रखने से संबंधित विषय पर चर्चा की और निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों को मेहनत, ईमानदारी, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी डयूटी का निवर्हन करना है। इन चुनावों में इन सभी टीमों के सदस्यों को निर्वाचन आयोग की आंख, नाक व कान के रुप में कार्य करना है। सभी अधिकारियों को 24 घंटे एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर रखना है। अगर किसी भी अधिकारी को किसी भी स्तर पर दिक्कत परेशानी आती है तो वे संबंधित विधानसभा के एआरओ, लोकसभा के आरओ और उनसे सीधा संपर्क कर सकता है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव भारत वर्ष के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए है। इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी अधिकारियों को एक समान व्यवहार करना है। इन चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना है। इन चुनावों के खर्चों पर विशेष फोकस रखना है और मनी पावर का किसी को गैर कानूनी तरीके से प्रयोग नहीं करने देना है। सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर खर्चों को करना है। इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी ड्यूटी का निवर्हन करके वास्तविक खर्चों को पार्टी और प्रत्याशी के खाते में खर्चा दिखाएंगे। इसके अलावा गैर कानूनी ढंग से मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए शराब, गिफ्ट, नगद आदि गतिविधियों को नहीं होने देंगे। इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लानी होगी। किसी भी अधिकारी को डरने की जरुरत नहीं है, सभी निडरता के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, जिला परिषद सीईओ अशोक कुमार मुंजाल, चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, डीडीपीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

एसडीओ एसडीपीओ ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

भगवानपुर हाट की खबरें :  रतन पडौली में 28 अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासन ने किया चिन्हित

निवर्तमान सांसद सिग्रीवाल ने भीखमपुर में किया जन सम्पर्क

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!