यूपी की अबब तक के खास समाचार 

यूपी की अबब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

 

➡अयोध्या- अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल, एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया एयरक्राफ्ट,एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले किया गया ट्रायल ,श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा एयरक्राफ्ट , सिविल एविएशन के अधिकारी एयर क्राफ्ट से पहुंचे, अयोध्या एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ की बैठक,अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर की बैठक , 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का होना है लोकार्पण.

➡अयोध्या- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण करते समय जताई इच्छा, अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की जताई इच्छा, बताया जाता है कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन हो सकता है नाम , मुख्यमंत्री योगी ने रेलवे के अधिकारी से जताई इच्छा, अयोध्या का नाम कर सकते हैं अयोध्या धाम.

➡बदायूं- महिला का ऑपरेशन के बाद पेट फटा छोड़ने का मामला, 24 घंटे बाद भी सेवा नर्सिंग होम पर नहीं हुई कार्रवाई,. नर्सिंग होम संचालक पीड़ित को दे रहा है धमकी, लोगो को भेजकर फैसला करने की दे रहा धमकी, पथरी का ऑपरेशन करने के बाद पेट खुला छोड़ा था, महिला का अभी एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, सहसवान कस्बे के सेवन नर्सिंग होम का मामला.

➡जालौन- सरसों के तेल से भरी लोडर पकड़ी गई, वाणिज्य कर विभाग की टीम ने पकड़ी , 104 तेल से भरी प्लास्टिक की कैन बरामद, चालक के पास नहीं थे माल संबंधित जरूरी प्रपत्र, टीम ने तेल सहित लोडर को कोतवाली में खड़ा कराया, कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग का मामला.

➡मुज़फ्फरनगर- यूपी जोड़ो यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष का प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं संग प्रदेश अध्यक्ष मौन व्रत पर बैठे, निलंबित सांसदों के निलंबन वापसी की कर रहे मांग, कांग्रेस पश्चिमी यूपी मे चला रही है यूपी जोड़ो यात्रा, पुरकाजी ब्लॉक से शुरू होकर गांव गांव पहुंचेगी यात्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सड़क पर प्रदर्शन, मुजफ्फरनगर से बिजनौर जाएगी यूपी जोड़ो यात्रा.

➡कानपुर- शिखर पान मसाला में जीएसटी की रेड मामला, गुरुवार को 6 घंटे की कार्रवाई के बाद लौटी GST टीम,GST टीम के जाने के बाद शिखर फैक्ट्री फिर से शुरू हुई ,कैमरा देख गार्डों ने फैक्ट्री के गेट में ताला लगाया , शिखर पान मसाला की तम्बाकू,गुटखा फैक्ट्री में हुई थी रेड, टीपीनगर में त्रिमूर्ति फ्रेशनर्स एंड फ्रैगनेंसस नाम से फैक्ट्री.

➡हरदोई – कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्र अपहरण मामला, पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सेंट्रो कार पर दो संदिग्धों से हुई मुठभेड़, पुलिस रामजी मिश्रा को लेकर हरदोई रवाना , 19 दिसम्बर को रामजी मिश्रा का हुआ था अपहरण, पाली थाना क्षेत्र का मामला.

➡प्रयागराज – विधायक रामदुलार गोंड की याचिका पर HC में सुनवाई,नाबालिग से रेप मामले में दोषी करार दिए गए हैं रामदुलार ,हाईकोर्ट ने सुनवाई में निचली अदालत के रिकार्ड तलब किए , यूपी सरकार और विपक्षियों से 4 हफ्ते में मांगा जवाब, 25 जनवरी को होगी हाईकोर्ट में अगली सुनवाई, सोनभद्र MP-MLA कोर्ट के फैसले के खिलाफ दी थी याचिका, जस्टिस मयंक जैन की सिंगल बेंच में हुई मामले की सुनवाई.

➡बरेली- दबंग ने डीजे पर डांस के दौरान लहराया हथियार, पिस्टल लहराते हुए दबंग का वीडियो हुआ वायरल, 2 दिन पहले की पार्टी का बताया जा रहा वीडियो, भुता क्षेत्र के ग्राम ग्राम सिंघाई मुरावान का मामला

➡जालौन- एआरटीओ ने चेकिंग में पकड़े 5 ट्रक, 4 ट्रकों में भरा हुआ था भूसा, 1 में बालू, ट्रक चालकों के पास जरूरी प्रपत्र नहीं मिले, एआरटीओ ने कोतवाली में कराया दाखिल, ट्रकों पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के पास का मामला.

➡अमेठी- शॉर्ट सर्किट के चलते मेडिकल स्टोर में लगी आग, आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख,स्थानीय दुकानदारों ने आग बुझाने का किया प्रयास, सूचना के बावजूद भी समय से नहीं पहुंची फायर बिग्रेड,जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र फायर स्टेशन के पास का मामला.

➡प्रयागराज- पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी को 3 साल की सजा, आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 साल की सजा, प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट ने सुनाई सजा, राकेश साल 2007 से 2011 तक उच्च शिक्षा मंत्री थे, राकेश धर त्रिपाठी पर कोर्ट ने 10 लाख जुर्माना लगाया, 2013 में मुट्ठीगंज थाने में दर्ज किया गया था केस.

➡प्रतापगढ़- सांसदों के निलंबन पर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यालय पर जुटे सपा, आप के कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मार्च कर किया विरोध, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

➡कौशांबी- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे का दूसरा दिन,कड़ा शीतला धाम में राज्यपाल ने किया दर्शन पूजन ,थुलगुला आंगनबाड़ी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से की बातचीत,उपहार दिए

➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 19 जनवरी तक सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

➡देहरादून – 24 दिसंबर को आयोजित होने जा रही महारैली, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति निकालेगी रैली, ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोग होंगे रैली में शामिल

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, संसद में 2-3 युवा जंप करते अंदर आए – राहुल, हम सब ने देखा अंदर थोड़ा धुआं फैलाया था- राहुल, बीजेपी के सभी सांसद भाग गए थे- राहुल गांधी , सवाल सबसे पहले की अंदर कैसे आए- राहुल गांधी, पार्लियामेंट के अंदर गैस का सिलेंडर ला सकते थे- राहुल, 150 सांसद व्यक्ति नहीं जनता की आवाज हैं – राहुल गांधी, ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच में है- राहुल गांधी

➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक,थोड़ी देर में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की होगी बैठक ,यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे ,प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक , पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं भाजपा मुख्यालय ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!