पटना के भागवत नगर में छात्र को मारी गोली, शेखपुरा का रहने वाला है आनंद कुमार

पटना के भागवत नगर में छात्र को मारी गोली, शेखपुरा का रहने वाला है आनंद कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार)

बिहार की राजधानी पटना के पुराने इलाके पटना सिटी के अगमकुआं में बेखौफ अपराधियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर में घुसकर एक छात्र को गोली मर दी। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर का है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक छात्र को गोली मार दी।

छात्र को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।मामले की छानबीन और पूछताछ जारी है। घायल युवक की पहचान शेखपुरा निवासी आनंद कुमार 26 साल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि आनंद कुमार अगमकुआं में किराए पर रहकर पढ़ाई किया करता था।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर में एक निजी मकान में आनंद कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पिछले 10 दिनों से रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था।इस बीच रविवार की देर रात 3 से 4 की संख्या में युवक उसके घर के नजदीक पहुंचे। इन युवकों ने दरवाजा खुलवाया।

बताया जा रहा है कि दरवाजा खुलने के बाद आनंद कुमार और उन युवकों के बीच विवाद होना शुरू हो गया। इस बीच एक युवक ने आनंद कुमार के सर में एक गोली मार दी। गोली लगते ही आनंद कुमार वहीं पर गिर पड़ा।इस दौरान सभी युवक वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आनंद कुमार के साथ कमरे में रह रहे युवक इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एक गोली आनंद कुमार को लगी है और उनकी स्थिति काफी क्रिटिकल है। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़े

 3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, हत्या-रंगदारी समेत 20 आपराधिक केस दर्ज

बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार

रघुनाथपुर और कशिला के बाद अब निखतीकलां में दरवाजे पर खड़ी Bolero की हुई चोरी

चमकी बुखार और जापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक:

माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!