रुदौली में फिर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया जिम्मेदार मौन हैं अवैध कब्जे पर नहीं हो रही कार्यवाही।
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
जहां एक तरफ अवैध कब्जे को लेकर सख्त है योगी सरकार तो वहीं दूसरी तरफ अवैध कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा है मामला अयोध्या जनपद के तहसील रुदौली से है जहां एक तरफ रेलवे विभाग अवैध कब्जेदारी को हटाने के लिए मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ रुदौली में अवैध कब्जा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
अयोध्या जनपद रुदौली तहसील के मवई ब्लॉक स्थित ग्राम कसारी पूरे मदर में वन भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों के अनुसार, गाटा संख्या 1071, जो कि ‘झड़ी जंगल’ के नाम दर्ज है, उस पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में राजस्व टीम के लेखपाल को अवगत कराया। हालांकि, लेखपाल ने व्यस्तता का हवाला देते हुए मौके पर पहुंचने में असमर्थता जताई ग्रामीणों ने इस स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि राजस्व अधिकारी ही कार्रवाई नहीं करेंगे, तो उच्च अधिकारियों से क्या उम्मीद की जा सकती है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि इसी तरह की कथित मिलीभगत से अब तक दर्जन भर से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं। उनका दावा है कि प्रधान और राजस्व टीम की कथित मिलीभगत से ये मकान तैयार हो जाते हैं और उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती ग्रामीणों ने इस अवैध निर्माण को तुरंत रुकवाने की मांग की है।
उनका कहना है कि यह जमीन गांव के बगल में स्थित जंगल-झाड़ी की है, जिसका उपयोग उनके जानवर चरने के लिए करते हैं। यदि यह जमीन भी कब्ज़ा कर ली जाती है, तो उनके जानवरों के लिए चारागाह नहीं बचेगा। उन्होंने राजस्व टीम से इस अवैध कार्य को रोकने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निवेदन किया है वही मामले के संबंध में जब पत्रकार टीम ने SDM रुदौली से फोन के माध्यम से वार्ता करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं हुआ।
यह भी पढ़े
जदयू ने अपने पुराने मंत्रियों पर ही रखा भरोसा, भाजपा ने नए चेहरे को दिया मौका
बिहार में विकास के नए युग की शुरुआत हुई है
पटना में 8 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद:अपराध की साजिश रच रहे थे, पुलिस ने पहले ही पकड़ा
रघुनाथपुर की चोरी हुई बाइक गयासपुर से ग्रामीणों ने चोर सहित किया बरामद
अज्ञात महिला के शव बरामद मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, दो अभियुक्त प्रदर्श के साथ गिरफ्तार
बालू लदे ट्रक चालकों के प्रताडित करने के आरोप में नगरा थानाध्यक्ष एवं चौकीदार निलंबित
पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मुंगेर से हथियार आपूर्तिकर्ता श्रवण को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में शिक्षक को मारी दिनदहाड़े गोली


