पूजा स्थल पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत, साथ ही स्थानीय लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता

पूजा स्थल पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत, साथ ही स्थानीय लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी का अक्षरश: पालन करना बहुत जरूरी: सिविल सर्जन
मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल करने से सेहत का हो सकता है नुकसान: डीपीएम

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,  (बिहार):


गुरुवार से शारदीय नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत हो जाएगी। त्यौहार को लेकर बाजारों में बढ़ने वाली चहल पहल के साथ अत्यधिक भीड़ के कारण फिर से संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिए कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करना हर नागरिकों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी गयी है लेकिन पिछले दिनों राज्य सहित आस पास के अन्य राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा होने की बात सामने आई थी। पूजा स्थल परिसर में लोगों की भीड़ होने की प्रबल संभावना रहती है। इसलिए पूजा स्थल पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है और लोगों को भी प्रेरित करने की आवश्यकता है। पूजा स्थल परिसर में खासकर मास्क, शारीरिक-दूरी, सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। साथ ही पूजा के दौरान एक-दूसरे का सहयोग करें। ताकि शारीरिक-दूरी की कड़ी बनी रहे और लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। रिश्तेदारों से मिलने से पहले खुद को अच्छी तरह से सैनिटाइज कर लें और हाथ मिला कर अभिवादन करने की जगह हाथ जोड़ कर नमस्ते करें। क्योंकि संक्रमण हाथों द्वारा ही फ़ैल सकता है।

 

एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी का अक्षरशः पालन करना बहुत जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार के मौके पर बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रह कर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। कोविड-19 प्रबंधन के चार सूत्र हर किसी को अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। सबसे पहला यह कि मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना है। एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी का अनुपालन अक्षरशः पालन करना बहुत जरूरी हैं। पर्व-त्यौहारों के कारण ज्यादा लोग दुकानों पर खरीदारी करने आएंगे। ऐसे में दुकानदारों को ग्राहक के साथ निश्चित रूप से दूरी का ख्याल रखते हुए सामान देना और कोरोना संक्रमण ना फैले, इसके लिए यत्र-तत्र थूकने से परहेज करना होगा। इसके साथ ही अनावश्यक रूप से किसी भी वस्तु या अन्य सामग्री को छूने से बचने की जरूरत है। आवश्यकता अनुसार दिन में अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोते रहना होगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि वे जिस दुकान से वह सामानों की खरीददारी कर रहे हैं, वहां के दुकानदार या अन्य कर्मियों द्वारा मास्क व ग्लब्स पहना गया है या नही। ग्राहकों द्वारा खरीदी गई वस्तुओं को देने के बाद उसे सैनिटाइजर का प्रयोग करता रहना है। ऐसा नही होने की स्थिति में उसके यहां से सामानों की खरीददारी करना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करने से आपके संक्रमित होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। वहीं, भीड़-भाड़ वाली दुकानों में बिल्कुल भी प्रवेश न करें।

मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल करने से सेहत का हो सकता है नुकसान: डीपीएम
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया पर्व त्यौहार के मौसम में दर्शन के समय बाज़ारों में खाद्य पदार्थों या वस्तुओं की मांग सबसे ज्यादा रहती है। क्योंकि घर से बाहर भ्रमण के दौरान रेस्टोरेंट या छोटे-छोटे दुकानों में खाने वालों की भीड़ आम बात सी हो जाती हैं। ऐसे में यदि ख़रीदारी करते समय या होटलों, रेस्टोरेंट में खाते समय सतर्कता नहीं बरती गई तो मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से हमारे सेहत का नुकसान हो जाता है। इसलिए मिलावट से बचने के लिए विश्वसनीय कंपनी द्वारा तैयार खाद्य वस्तुएं ही खरीदने का प्रयास करें। हालांकि कई ऐसी चीजें हैं जो कंपनी द्वारा तैयार नहीं की जाती हैं। ऐसे में विश्वसनीय दुकानों से ही सामानों को खरीदा जाना चाहिए। नकली दूध, घी, चायपत्ती, खोवा, तेल, हल्दी, आटा, पनीर व अन्य घरेलू उपयोग में आने वाली खाद्य वस्तुओं की पहचान करने के बाद खरीददारी करने से अपने आपको बीमार होने से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़े

पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज अब अघोराचार्य बाबा कीनाराम के नाम से जाना जाएगा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

गोपालगंज डीएम की अच्छी पहल: सर्वजन दवा सेवन के लिए “10 ग्लास 10 लाभार्थी” अभियान की शुरूआत

कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

गरीबों के सेवा एवं इलाज कराने के प्रति बीजेपी ने चलाया समर्पण अभियान : शैलेन्द्र सेंगर

Leave a Reply

error: Content is protected !!