श्री भागवत कथा सुनने वाले व्यक्ति को  मिलती हैं मुक्ति : केन बाबा 

श्री भागवत कथा सुनने वाले व्यक्ति को  मिलती हैं मुक्ति : केन बाबा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

“श्री भागवत कथा सुनने वाले व्यक्ति को मुक्ति मिलती हैं। श्री मद्भागवत कथा और रामचरित मानस कथा संस्कार सिखाता है । इससे मनुष्य संस्कारी, व्यवहारिक व वैचारिक बनता है। ” उक्त प्रवचन प्रखण्ड के जलालपुर स्थित ढुनमुन बाबा के मठिया के प्रांगण में अयोजित श्री मारुति नन्दन महायज्ञ में चन्द्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा ने दिया।

उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि यज्ञ से पंचायत , प्रखण्ड ,जिला, राज्य ,देश और विश्व में धर्म की प्रवृति बनती है। देश व विश्व समृद्धि व संस्कार प्राप्त कर और मजबूत बनता है । पूरी पृथ्वी पर रहने वाले जीव अत्यंत संस्कारी, अहिंसक व धर्मपरायण हो जाते हैं। पूरे विश्व का कल्याण होता है।

इंसान को कीर्ति,धन और यश की प्राप्ति होती होती है।उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि राधे राधे और जय श्री राम के जयघोष से हिन्दू धर्म और मजबूत व धर्म परायण होता है । श्री कृष्ण ने जिस प्रकार अर्जुन के भटकते मन को श्री मद्भागवत कथा व गीता का उपदेश देकर और शक्तिशाली व महाभारत के युद्ध मे महानायक के रूप में उतारा उसी तरह धर्मग्रथों के पाठ सुनने से देश शक्तिशाली व महानायक की भूमिका निभाता है ।

प्रवचन सुनने वालों में मुख्यतः अजय राय पैक्स अध्यक्ष, गुड्डू सिंह मुखिया,मंगल सिंह, प्रदीप कुमार, विजय राय, संदीप यादव, मंगल सिंह, अशोक सिंह, श्री किशुन प्रसाद, बिंदा व्यास सहित हजारों लोग भक्त शामिल थे ।

यह भी पढ़े

एनएच 101 पर मलमलिया में गार्डर लॉन्चिंग का कार्य शुरू होने से आवागमन बंद,लोगों की बढ़ी परेशानी

यूक्रेन -पोलैंड बार्डर पर सारण के संदीप सहित 350 भारतीय छात्रों को धर्म गुरू रविशंकर आश्रम में पनाह

वन्यजीव संरक्षण का महत्त्व, वन्यजीव संरक्षण हेतु भारत का घरेलू कानूनी ढाँचा.

श्रीधर बाबा कॉलेज भेल्दी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,मढ़ौरा विधायक ने किया उद्धघाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!