एनडीए में बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर बात बन गई है,कैसे?

एनडीए में बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर बात बन गई है,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत की रणनीति भी बना ली है. NDA में सीट बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी भी समाप्त हो गई. एनडीए में शामिल पार्टियों ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है. दिल्ली में सोमवार को सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हुई, जिसके बाद सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान किया गया.

NDA में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?

बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली.

भाजपा इन 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

जदयू इन 16 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

जनता दल (यूनाइटेड) वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, सीवान और शिवहर से अपने उम्मीदवार उतारेगी.

चिराग पासवान को 5 सीट

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) हाजीपुर, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट दी गई हो. उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को कारकाट लोकसभा सीट दी गई है. वहीं गया सीट जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के खाते में आई है.

प्रेस कांफ्रेंस में ये ही मौजूद

सीट बंटवारे को लेकर की गई घोषणा में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार भाजपा के अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू से राज्यसभा के सदस्य संजय झा, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद थे. इस मौके पर राजू तिवारी ने कहा कि हमें 5 सीट मिली है. वहीं संजय झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास होगा. आगामी चुनाव में बिहार में एनडीए 40 की 40 सीट जीतेगी.

Whatsapp Image 2024 03 18 At 5.57.10 Pm


यह भी पढ़े…………..
महिलाओं का विज्ञान में हमेशा से ही योगदानः डॉ. ममता सचदेवा

हमारे कंधे काफी मजबूत हैं- सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!