घर में घुसे चोरों ने महिला से मारपीट कर  किया लूटपाट

घर में घुसे चोरों ने महिला से मारपीट कर  किया लूटपाट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बाबू के छपिया गांव में चोरी करने की नियत से मकान के अंदर कमरें में घुसे चोरों ने महिला के जगने पर महिला को मार पीट कर घायल कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मौके पर सोमवार की सुबह पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

घटना के बारे में बाबू के छपिया गांव निवासी मोहन गिरि पिता स्व नगीना गिरी के परिजनों में महिला छठी देवी ने बताया कि वह मध्य रात्री में घर से बाहर निकली और शौच के बाद जब घर में कमरें में जाकर कमरा बंद कर सो गई उसी दौरान कमरें में खटपट की आवाज हुई तों वह देखी कि 3 शख्स चोरी कर रहें हैं जैसें ही वह चिल्लाई वैसे ही उन्होंने मुंह दाब दिया और जमकर मारपीट करने लगें जिसमें महिला का सर फट गया और कमरें में रखा सामान लूट पाट कर लिए।

सामानों में सोने चादी का 15 थान गहना और 2 लाख रुपए नगदी शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि चोर चोरी की नियत से उसके घर से बाहर निकलने के दौरान ही घर के कमरें में घुस गए होंगे। महिला ने बताया कि जब वह खटपट की आवाज पर बिल्ली समझ भगाने के लिए आवाज लगाई तों चोरों में एक मुंह बंद कर दिया और एक पीट रहा था वही एक सामान लूट पाट कर रहा था।

परिजनों ने बताया कि महिला अपने मायके आई थी वहीं परिजनों ने बताया कि वे तीन भाई हैं जो सब्जी का व्यवसाय करते हैं उसी के लिए नगदी एक ही जगह लाकर रखी जाती है।बताया जा रहा है कि सामानों में सोने का 7 थान, चांदी का 8 थान और नगदी 2 लाख रुपए शामिल है। मौके पर थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

वैसे घटना को लेकर इलाक़े में अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर शिक्षक नेता संतोष सिंह ने बताया कि इन दिनों बड़वाघाट बाजार के इर्द गिर्द शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है। जिस पर पुलिस को कार्रवाई कर रोक लगानी चाहिए।

यह भी पढ़े

68 फर्जी खाते और 2000 करोड़ का लेन-देन… दुबई से चल रहा था खेल, महादेव बुक ऐप के सरगना ने उगले राज

क्या जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये परमाणु ऊर्जा अपनाने की ज़रूरत है?

शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए- दीपांकर

प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में 67वीं मंडलीय माध्यामिक विद्लालीय रायफल एवम पिस्टल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!