आपदा प्रबंधन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

आपदा प्रबंधन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

वर्तमान में बदलते परिवेश में आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाने और जोखिम कम करने के उद्देश्य से बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी प्रांगण में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा और व्यक्तिगत सुरक्षा के”सजग” मॉड्यूल के तत्वावधान में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा,वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार सिंह,शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव, जयप्रकाश गुप्ता, लेखापाल बैरिस्टर सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे प्राकृतिक आपदा हो या मानवजनित आपदा हो,इसका सबसे ज्यादा बच्चे, बूढ़े,बीमार, दिव्यांग आदि होते हैं। आपदा के बारे में बच्चों के माध्यम से आपदा के प्रकार और उससे बचाव के उपायों की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचनी चाहिए। इसके पक्ष में हमें संस्कृति विकसित करनी है। साथ ही, इसको अमलीजामा पहनाने में संवेदनशीलता की महत्वपूर्ण भूमिका है।

वैश्विक महामारी कोरोना के बाद शालाओं के परिवेश में व्यापक बदलाव की आवश्यक को देखते हुए आयोजित प्रशिक्षण में शिक्षकों को शाला भवन, शौचालय, रसोईघर की स्वच्छता और सुरक्षा के अलावा आग लगने पर फायर सेफ्टी,गैस सिलेंडर उपयोग के बारे में जानना आवश्यक है। सर्पदंश से होने वाली मृत्यु के जोखिम को कैसे कम किया जाय और मधुमक्खी, ततैया आदि के काटने पर क्या करें,आदि पर चर्चा हुई।

कुत्ते या बंदरों के काटने पर बच्चों का प्राथमिक उपचारके अलावे तालाब -नदी डूबने वाले के बचाव की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही मानवजनित आपदाओं की चर्चा करते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि लिंग भेद,बाल शोषण, दहेज, साइबर क्राइम आदि से बचाव के लिए सजगता आवश्यक है। विदित हो कि सजग प्रशिक्षण के लिए 22 ग्रुप बनाये गये हैं। प्रत्येक ग्रुप में 50 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें वर्ग एक से 10 तक सभी शिक्षक भाग लेंगे।

बीईओ श्री झा ने कहा कि विद्यालय में मीना मंच और बाल संसद के सदस्यों को सक्रिय करते हुए अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दी जायेगी, ताकि पूरे समाज में आपदा के प्रति जागरूकता आ सके। इस मौके पर प्रशिक्षक डॉ जीतेंद्र कुमार,श्यामदेव यादव, अजय श्रीवास्तव, ऋषिकेश तिवारी, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज वर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध

दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

सारण के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटक स्थल बनाने के लिए युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने की पहल

टी.बी. बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए गांवों में चलेगा खोजी अभियान

रघुनाथपुर के “प्रतीक फूड एंड कम्पनी”के पांचवे स्थापना समारोह पंहुचे उद्योग मंत्री

बिहार निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए मतदान व मतगणना का नया डेट

आखिर 72 साल में भी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का कानून क्यों नहीं बना?

Leave a Reply

error: Content is protected !!