सीवान में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला

सीवान में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लाेगों की हालत गंभीर

सीवान में ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंपा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में गुरुवार की देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया। घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कर्बला गांव के समीप की है।

वहीं हादसे में मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के कर्बला गांव निवासी मंजूर आलम का 26 वर्षीय पुत्र अर्शी आलम तथा घायल युवक गांव के ही रहने वाले 24 वर्षीय साहेब हुसैन के रूप में हुई है। घटना में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बड़हरिया से किसी काम के लिए गुठनी जा रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित पिकअप चालक ने दोनों बाइक सवारों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

इसके बाद दोनों को उठाकर आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए दोनों को सीवान सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सीवान सदर अस्पताल ले जाने के बाद अर्शी आलम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल साहेब हुसैन की स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना में सीवान सदर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मृतक बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वही इधर घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल पहुंच गए है। घटना के संबंध में बड़हरिया थाने के पुलिस का कहना है कि बाइक सवार को एक अनियंत्रित वाहन कुचल कर फरार हो गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है।

सीवान में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लाेगों की हालत गंभीर

सीवान में दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती के समीप गुरुवार की सुबह 10: 00 बजे तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। घटना में दो युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद उनकी इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना में कि सभी घायलों का पहचान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिठूना गांव निवासी अजय चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक चौधरी तथा मंतोष यादव के 25 वर्षीय पुत्र सरोज यादव और गांव के ही 28 वर्षीय विक्रमां यादव के रूप में हुई है।

मौके से फरार हुए कार सवार

घटना में बताया जा रहा है बाइक सवार तीनों युवक अपने बाइक पर बैठकर दरौंदा बाजार से पचरुखी अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी एनएच 531 सीवान की तरफ से छपरा की तरफ जा रही एक अनियंत्रित कार दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप बाइक सवार तीनों युवकों को कड़ी टक्कर मार दिया। घटना के बाद घटना के बाद बलेनो कार सवार मौके से भागने में सफल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से सभी घायलों को उठाकर आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए ले जाया गया है जहां दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक

घटना में बताया जाता है कि एक ही बाइक पर तीनों युवक सवार थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें ठोकर मार दिया। बताया जाता है कि सड़क पर घना कोहरा होने की वजह से कार चालक को दिखाई नहीं दिया जिसकी वजह से यह घटना घटित हो गई। घटना के बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क से उछलकर करीब 5 फीट अंदर गड्ढे में जाकर गिर गए। घटना के बाद उनकी डिस्कवर बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर उनकी बाइक को अपने साथ लेकर चले गए।

सीवान में ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंपा

सीवान में गुरुवार को हथियार के बल पर लूट की कार में बैठे आरोपी को लोगों ने पकड़ने के बाद उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लूट की कार और आरोपी लुटेरे को अपने साथ पकड़ कर थाने ले कर चली गई है। नगर थाने के पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूरा मामला दोपहर करीब 12 बजे नगर थाना क्षेत्र के दरबार सिनेमा की है।

दरअसल, घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक रोज पूर्व बुधवार को सुबह थाना क्षेत्र के चिक टोला निवासी इमामुद्दीन अपनी कार को सीवान रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी करने के बाद गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के रहने वाले एक भाड़े के रूप में उसे अपनी कार में बैठाकर छोड़ने के लिए घर पर निकल गया। सैदपुर गांव पहुंचने से थोड़ी दूर पहले ही बाइक सवार दो-तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर कार मालिक से उसका कार लेकर फरार हो गए।

कार लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कार मालिक के सर पर पिस्टल के बट से कई दफा प्रहार किया। इसकी वजह से कार मालिक घायल हो गया। इधर, घटना के बाद कार मालिक ने इसकी जानकारी अपने परिवार के लोगों को दिया। घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोग अपने अपने स्तर से जिले के अलग-अलग जगहों में कार की तलाशी में जुट गए।

तभी नगर थाना क्षेत्र के दरबार सिनेमा के पास कार खड़ी होने की जानकारी किसी ने उनके परिजनों को फोन के माध्यम से दिया। उन्हें जानकारी मिली कि लूट की कार सड़क किनारे खड़ी है और उसमें दो लोग बैठे हुए हैं। घटना के बाद पीड़ित कार मालिक के परिजन मौके पर पहुंचे तो कार में बैठे एक शख्स लोगों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। जबकि दूसरे शख्स को लोगों ने पकड़ कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी।

कहते हैं थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा एक कार के साथ एक युवक को अकड़ उन के हवाले किया गया है। बताया गया है कि उनकी कार है, जिसे पिस्टल का भय दिखाकर लूट कर ली गई थी। कार को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। मामला सामने आने के बाद संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!