सिसवन प्रखंड में वृद्धा पेंशनधारियों के खाता में पैसा भेजने के दौरान  फर्जीवाड़ा  आया सामने

सिसवन प्रखंड में वृद्धा पेंशनधारियों के खाता में पैसा भेजने के दौरान  फर्जीवाड़ा  आया सामने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

लाभुक के खाते में  दूसरे व्‍यक्ति का खाता दर्ज कर भेजा जा रहा है पैसा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड   ग्राम पंचायत के CSC वसुधा केंद्र पर जीवन सत्यापन के समय अनेकों पेंशन लाभार्थियों के साथ फर्जीवाड़ा जांच में  सामने आ रही  है। CSC संचालक विशाल बाबु ने बताया कि सभी पेंशनधारयो के साथ एक ही प्रकार का यही फर्जीवाड़ा पाया गया है कि इनलोगों के पेंशन विवरण में दूसरे किसी का बैंक खाता जोड़ दिया गया है और दूसरे व्यक्ति के खाते पर पेंशन कि राशि जा रहा है।

इस संबंध में प्रखण्ड सिसवन के CSC वसुधा केंद्र संचालक ग्राम पंचायत भिखपुर ,चैनपुर मुबारकपुर विशाल बाबु ने बताया कि ऐसे करीब आधा दर्जन मामले सामने आएं है जिसमे से 3 लाभार्थियों विक्रमा साह पिता-भभूति साह,ग्राम किशुनवारी, शिवकुमारी देवी ,पति-गोरख राम ग्राम भिखपुर तथा जैदा खातून, पति- सरफुद्दीन अंसारी,ग्राम आसड़ ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिसवन सूरज कुमार सिंह को इसकी शिकायत कर चुके है।जिनका निवारण दिनांक 22 मार्च 2022 तक नहीं हुआ है ।

अभी तक नहीं हुवा है।तथा जीवन सत्यापन के क्रम में ही दिनांक 22 मार्च 2022 को ग्राम नयागांव निवासी सुनीता देवी पति – दीनानाथ सोनार के साथ भी फर्जीवाड़ा का जानकारी मिला है जिसके बारे में लाभार्थी प्रखण्ड कार्यालय में शिकायत करेगी।
GP VLE विशाल बाबु ने यह बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है।कि वर्षो से इनके नाम पर पेंशन का राशि दूसरे के खाते पर जा रहा था जिनके बारे में इन लाभार्थियो को कोई जानकारी नहीं थी।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसवन के सरकारी नंबर 9431818543 पर संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

यह भी पढ़े

ऊर्जस्वित, तरंगित, प्रेरित बिहार!  हाल के आधारभूत संरचना और युवा उत्साहवर्धन से संबंधित कुछ प्रयास बदल सकते हैं बिहार की तकदीर

भूमि, शिक्षा और शासन का नवीन कलेवर बिहार को कर रहा ऊर्जस्वित!

Raghunathpur के दिघवलिया में 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ

राजस्थान के CM के बेटे पर धोखाधड़ी का क्या मामला है?

पुस्तकें कुछ कहना चाहती हैं,तुम्हारे पास रहना चाहती हैं.

संकल्प दिवस के रूप में शहीदे आजम भगत सिंह की 92वें शहादत दिवस

Leave a Reply

error: Content is protected !!