पटना में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी

पटना में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां जिले के बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यापारी के निर्माणाधीन मकान के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत मचा दिया था.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बाईपास थाना की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.सागर यादव गिरोह के सभी अपराधी: घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी भारत सोनी ने कहा कि यह सभी अपराधी सागर यादव गिरोह के हैं. वर्तमान समय में सागर यादव बेऊर जेल में सजा काट रहा है. फिलहाल चार अपराधियों को गोली चलाने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पटना सिटी के दर्जनों थानों में लूट-हत्या जैसे संगीन अपराध में इन लोगों का नाम जुड़ा मिला है. इन सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि इन सभी पर स्पीडी ट्रायल चलकर चलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए.

भारत सोनी, सिटी एसपी
फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी: गौरतलब हो कि अपराधियों ने कुछ दिन पिछले पीड़ित व्यापारी को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. अपराधियों ने फोन पर कहा था कि 50 लाख रुपये रखदारी दो नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. लेकिन व्यापारी ने इस धमकी को हल्के में लिया और नजर अंदाज कर दिया.

निर्माणाधीन मकान में ताबड़तोड़ फायरिंग: इस घटना के बाद सोमवार को चार अपराधियों ने निर्माणाधीन मकान में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पूरे इलाके में दहशत मचा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाईपास थाना की पुलिस को दी. उन्होंने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े

बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड महिला टीचर से लूटे एक लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद

 सड़क के किनारे डीएम,एसपी की भी गाड़ी खड़ी होगी तो मैं चालान काटूंगा

जहानाबाद में मवेशी खरीदने जा रहे पशु व्यापारी से दिनदहाड़े लूटपाट, पिस्टल दिखाकर सात लाख लूट ले गए बदमाश

बेगूसराय में ट्रक पर लोड 400 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फाइलेरिया से सुरक्षित रहेंगे बच्चे तो उज्जवल होगा देश का भविष्य:

Leave a Reply

error: Content is protected !!