राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरकातारी के 4 विद्यार्थियों का हुआ प्रतिष्ठति संस्थानों में दाखिला 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरकातारी के 4 विद्यार्थियों का हुआ प्रतिष्ठति संस्थानों में दाखिला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :।।

आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरकातारी में जवाहर नवोदय विद्यालय, निवारसी एवं सेवा भारती स्कूल, करनाल में दाखिला पाने वाले 4 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पाँचवी कक्षा की शिक्षका अनुपम ने बताया कि स्कूल और अभिवावकों के आपसी सहयोग और समझ से पाँचवी कक्षा के 4 बच्चों नवजोत और माही का नवोदय स्कूल निवारसी तथा लक्ष्य और खुशी का सेवा भारती स्कूल, करनाल के टेस्ट को पास कर लिया है। विदित है कि इन स्कूलों में दाखिला पाने के लिए हजारों की संख्यां में विद्यार्थी पेपर देते हैं।

स्कूल शिक्षिका मोनिका शर्मा व पुष्पा रानी ने बताया कि ये स्कूल के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है कि एक छोटे से क्षेत्र में बने नरकातारी स्कूल ने सीमित संसाधनों में बढ़िया प्रदर्शन किया है। पहले भी इनके स्कूल से बच्चों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। इनके अतिरिक्त भी सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़िया रिज़ल्ट दिए हैं। स्कूल इंचार्ज आशा रानी ने इस विशेष उपलब्धि के लिए कक्षा इंचार्ज अनुपम व तमाम अभिवावकों को बधाई दी।

थानेसर खण्ड की शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक ने स्कूल स्टॉफ को बधाई देते हुए बताया कि इस तरह के प्रयासों से और बच्चों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है और वे समाज कर लिए एक सकारात्मक इकाई बनकर तैयार होते हैं। इस मौके पर बच्चों को मैडल पहनकर सम्मानित किया गया। इस मौके स्कूल स्टाफ सदस्य अनुपम, आशा, पुष्पा देवी व मोनिका शर्मा समेत सभी अभिवावक मौजूद रहे।

 

महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में हुआ हवन का आयोजन।

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :।।

विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल दब खेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2024 -25 का शुभारंभ मां सरस्वती के मंत्रोच्चारण के साथ हवन से किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने हवन में प्रथम आहुति देकर स्कूल के विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया। संस्था के प्रधान ने कहा कि विद्यालय में इस तरह से हवन करके नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। हवन से शिक्षकों, सहयोगी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है । प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने भी स्कूल के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रबंधक कमेटी का भी इस तरह के आयोजन स्कूल में करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष कपिल कुमार मित्तल तथा कार्यकारिणी के सदस्य अशोक गर्ग, अंशुल बंसल, जंग बहादुर सिंगला, राजकुमार मित्तल एवं स्कूल के प्रशासक विकास बंसल सहित सभी शिक्षक और स्कूल स्टाफ सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में हवन व पूजन अवसर पर प्रबंधक कमेटी पदाधिकारी एवं स्कूल शिक्षक व अन्य।

यह भी पढ़े

पूर्व राज्य मंत्री  छोटे लाल यादव की निधन

सर्वोच्च न्यायालय ने संशोधित आईटी नियमों के कार्यान्वयन पर क्यों रोक लगाई?

इंटरनेट की स्वतंत्रता से क्या मतलब है?

क्या आज भी बालिकाओं के जन्म को अभिशाप माना जाता है?

क्या आज भी बालिकाओं के जन्म को अभिशाप माना जाता है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!