बगौरा में RCM पिकअप सेंटर का हुआ शुभ उद्घाटन।

 

बगौरा में RCM पिकअप सेंटर का हुआ शुभ उद्घाटन।

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।

*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup

सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा गाँव के पुरानी बाजार स्थित के.डी. सिंह कॉम्प्लेक्स में रविवार को RCM कंपनी के पिकअप सेंटर का शुभ उद्घाटन समारोह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। इस सेंटर के उद्घाटन से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब RCM प्रोडक्ट्स की सुविधाएं सुलभ रूप से उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रेषक अवध बिहारी सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह सेंटर ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि RCM नेटवर्क के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं और एक मजबूत आर्थिक भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला नाथ सिंह (Dipo Holder, Siwan) ने RCM की कार्यप्रणाली और उत्पादों की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पिकअप सेंटर न केवल उत्पादों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित करेगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश कुमार श्रीवास्तव (Star Pearl) ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ईमानदारी और लगन से किए गए कार्य में सफलता निश्चित है। उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग के सकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर RCM परिवार के सदस्य हृदयानन्द प्रसाद, विनय तिवारी, ब्रजेश यादव, महबूब अंसारी, मुलाजिम अंसारी, के. डी. सिंह, रत्नेश पाठक तथा स्थानीय ग्रामीणों सहित व्यापारियों व युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उद्घाटन के बाद सेंटर पर उत्पादों की बिक्री भी प्रारंभ कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!