पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार

पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार

दरभंगा के NH-27 पर 3 हजार की लूट, 5 मोबाइल-2 बाइक बरामद

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के एनएच-27 स्थित पेट्रोल पर शुक्रवार की देर रात दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट की। साथ ही लूट की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद हरकत में आई सदर थाना की पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चला कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है,बदमाश के पास से पांच मोबाइल,सोने जैसा दिखने वाला चेन और दो बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी। दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच बदमाशों ने एनएच-27 के गोविंदा पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की रात 1:30 बजे नोजल मेन के साथ गाली गलौज किया और रंगदारी में पेट्रोल मांगने लगे।पेट्रोल नहीं देने पर नोजल मेन के साथ मारपीट की गई। हल्ला होने पर पंप के मेनेजर जब वहां आए तो उनके साथ भी गाली गलौज बदमाशों ने किया है।

उनका चेन और जेब मे रखे तीन हजार रुपए ले लिए सीसीटीवी को देख कर हुई घटना की पुष्टि एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना को लेकर मैनेजर ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना को लेकर जानकारी ली और घटना के सत्यापन के लिये सीसीटीवी का अवलोकन किया।सीसीटीवी के अवलोकन से पता चला कि घटना सही है।

पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को चिह्नित करते हुए पांच बदमाश को गिरफ्तार किया है मोटरसाइकिल के अलावा चेन और नगदी भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों मे विवि थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी विनोद पूर्वे के बेटे सोनू कुमार ,बेलाशंकर मुहल्ले का कैलाश यादव का बेटा राजू कुमार यादव ,बेला मुहल्ले का मनोज पासवान का बेटा रिजिन पासवान ,स्व संजीव मंडल का बेटा, रवि कुमार और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मुहल्ला निवासी अनुज ठाकुर का बेटा हिमांशु कुमार का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े

दूल्हा-दुल्हन से लूटपाट के दौरान जीजा को मारी गोली, गंभीर

अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली

महाकुंभ में सिलेंडर के फटने से लगी भीषण आग,कोई हताहत नहीं

महाकुंभ में सिलेंडर के फटने से लगी भीषण आग,कोई हताहत नहीं

अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!