प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, आवास पर्यवेक्षक सेकारण बताओ नोटिस
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्रखंड के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक दीपक कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कई अयोग्य लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया है।
जाँच में पाया गया है कि मृत लाभुक मालती देवी को योजना के तहत पहली किस्त जारी की गई।
– शम्या देवी, बबिता देवी और बिंदु देवी के पास पहले से ही पक्का मकान होने के बावजूद उन्हें योजना का लाभ दिया गया। बिंदु देवी ने बताया कि मुन्ना साह नामक व्यक्ति ने उनसे अवैध राशि वसूली थी।
जिला प्रशासन ने दीपक कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें 8 मई 2025 को सुनवाई के लिए बुलाया है। उन पर योजना के सफल क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने, अयोग्य लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने और विभागीय निर्देशों का पालन न करने के आरोप हैं।
यह भी पढ़े
बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली
रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना समेत सात गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद
दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे को मरवाया? शादी से नाराजगी बता रही पुलिस, वजह को लेकर चर्चा
बेगूसराय जेल में पदस्थापित डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार, नीट मामले में कई एडमिट कार्ड और नगदी बरामद