बिहार में पुलिस पर जानलेवा हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत, गोली लगने से दूसरा भी जख्मी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई. पूरा मामला आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. जहां, शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन, इस दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों की ओर से खूब ईंट-पत्थर चलाए गए. जिसके कारण विभाग के कुछ कर्मी घायल हो गए.
हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई. तो वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.लोगों ने जमकर काटा बवाल खबर की माने तो, उत्पाद विभाग के कर्मी की ओर से की गई फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लेकिन, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र लगभग 45 साल थी. वहीं, घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया. इधर, उत्पाद विभाग की कार्रवाई से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा.
गुस्साए लोगों ने इस घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर शाहपुर बाजार के पास सड़क जाम कर दिया. साथ ही आक्रोशित लोगों ने जवान पर ही गोली मारने के आरोप लगाए
यह भी पढ़े
कोपा पुलिस ने चैन छिनतई का सफल उदभेदन कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शराब छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का हमला, एक की मौत, सैप जवान बंधक
पूर्व राज्य मंत्री ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित
वाराणसी में ” सावन के प्रथम सोमवार को हजारों ने लिया गंगा निर्मलीकरण का संकल्प “