सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, भारत शुगर मिल सिधवलिया द्वारा किसानों को गन्ना उत्पादन में आधुनिक तकनीक अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम प्यारेपुर स्थित कृषक सुनील कुमार के खेत का निरीक्षण कंपनी के कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) पुनीत चौहान ने किया।
निरीक्षण के दौरान खेत में गन्ना प्रजाति कोलख-14201 की बुवाई दो आंख के टुकड़े से ट्रेंच विधि द्वारा की जा रही थी। इस पद्धति में चार फीट की दूरी पर कतार बनाकर बुवाई की जाती है, जिससे पौधों को पर्याप्त धूप, हवा और पोषण मिल सके। अधिकारियों ने खेत में किए गए भूमि एवं बीज उपचार की सराहना करते हुए कहा कि इस विधि से गन्ने की बेहतर पैदावार संभव है।
उन्होंने उपस्थित किसानों को गन्ना उत्पादन में वैज्ञानिक तकनीक अपनाने तथा बीज उपचार को अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी। साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि कंपनी हर संभव तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराती रहेगी। इस अवसर पर स्थानीय किसान भी मौजूद रहे।
चोरों ने तीन घरों में पीछे से दीवार फांद कर किया चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के लोहिजरा बाजार के समीप अज्ञात चोरों ने तीन घरों में पीछे से दीवार फांद कर नगदी एवं गहने सहित लाखों की संपत्ति की चोरी कर भाग निकले l बता दें कि लोहिजरा गांव के श्री भगवान साह के घर का दीवार फांद कर 90 हजार नगदी और 2 लाख के गहनों,अमित साह के घर का ताला तोड़कर 40 हजार रूपए नगदी और दो लाख के गहनों एवं मुख्तार ठाकुर का पीछे का दरवाजा तोड़कर 1 लाख 50 हजार रुपए नगद सहित छः लाख 80 हजार रुपए की चोरी कर भाग निकले l वहीं, पुलिस ने थाने में तीनों व्यक्तियों के दिए आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है l
पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
शारदीय नवरात्रि को लेकर सिधवलिया थाना क्षेत्र में बने पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है
यह भी पढ़े
महिला मरीजों की खोज बनेगी कालाजार उन्मूलन की बड़ी कड़ी, कालाजार पर कड़ा वार
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर BCCI और मोहसिन नकवी के बीच विवाद बढता जा रहा है
झारखंड के पलामू से चोरी हुई हथिनी जयामति सारण के अमनौर में हुई बरामद