किशनगंज में 26.44 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
53 हजार रुपए कीमत का मादक पदार्थ जब्त, एक हजार नकद बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के किशनगंज में छतरगाछ पुलिस कैंप ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 26.44 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इस मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 53 हजार रुपए है। गिरफ्तारियों के दौरान आरोपियों के पास एक मोटरसाइकिल, एक डिजिटल तराजू, एक मोबाइल फोन और 1,000 रुपए नकद भी बरामद किए गए।
पुलिस को यह जानकारी गुप्त सूचना के माध्यम से मिली कि किशनगंज की ओर से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति स्मैक लेकर छतरगाछ आ रहे हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर बैरगाछी के पास घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
तलाशी में उनके पास से स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मो. दुखा उर्फ ईस्लाम अंसारी (30 वर्ष, पिता-मुमताज अंसारी) और पप्पु प्रसाद गुप्ता (30 वर्ष, पिता-स्व. महेश प्रसाद गुप्ता) के रूप में हुई है। दोनों छतरगाछ के वार्ड नंबर-03, पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मामला दर्ज और जांच जारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पहाड़कट्टा थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में भी छापेमारी कर रही है। मादक पदार्थ विरोधी अभियान का हिस्सा यह कार्रवाई किशनगंज पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रभावी नियंत्रण अभियान का हिस्सा है। जिले में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की बरामदगी से जिले में नशे के कारोबार में हड़कंप मचा है,छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हालत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि किसी को शराब या मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़े
बेगुसराय के कमला गांव में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है
जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्या विवाह भवन का हुआ शिलान्यास, लोगों में हर्ष
पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’
आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण