सीवान सदर अस्पताल में डॉक्टर की पिटाई:गुस्साए डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा रोकी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर राघवेन्द्र वाजपेयी को मरीज के परिजनों ने पीट दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए डॉक्टरों ने तत्काल सेवा ठप कर दी। दरौंदा थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी वृजनन्दन सिंह का बेटा अजित कुमार सिंह सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे एक्सरे और CT स्कैन के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज खुद पैदल अस्पताल आया था और कोई गंभीर चोटिल नहीं था।
बावजूद इसके मरीज और उसके परिजन उतावलेपन में डॉक्टर से उलझ पड़े। इसी दौरान परिजन अस्पताल के भीतर बने पैसेज में घुस गए और डॉ. राघवेन्द्र वाजपेयी की बेरहमी से पिटाई कर दी। राजनीतिक दबाव और संरक्षण का मामला भी उठा मरीज का पिता वृजनन्दन सिंह जिले के एक विधायक के निजी सचिव है। विधायक खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के बेहद करीबी माने जाते हैं। यही वजह है कि अस्पताल परिसर में घटित इस घटना को लेकर राजनीतिक दबाव और संरक्षण का मामला भी उठने लगा है। स्वास्थ्य मंत्री के करीबी के परिवार का यह कृत्य डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था और अस्पताल की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
घटना के बाद इमरजेंसी सेवा पूरी तरह ठप घटना के बाद इमरजेंसी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद और उपाधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर के आवेदन के आधार पर संबंधित आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
साथ ही कोशिश की जा रही है कि मरीजों की सेवा बाधित न हो। डॉक्टरों की सुरक्षा और गरिमा पर सीधा हमला- पीड़ित पीड़ित डॉक्टर राघवेन्द्र वाजपेयी ने कहा कि यह घटना डॉक्टरों की सुरक्षा और गरिमा पर सीधा हमला है। उन्होंने बताया कि मरीज गंभीर स्थिति में नहीं था, इसके बावजूद दबंगई दिखाते हुए उनकी पिटाई की गई। उन्होंने फिलहाल सेवा ठप करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में 72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा:3 दिन पहले मदनपुर में कुआं में मिला था युवक का शव
सौ साल पहले संघ की स्थापना संयोग नहीं था-पीएम मोदी
बेगुसराय के कमला गांव में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है
जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्या विवाह भवन का हुआ शिलान्यास, लोगों में हर्ष
पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’
आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।