यूपी की प्रमुख खबरें :  उज्‍ज्‍वल योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगी

यूपी की प्रमुख खबरें :  उज्‍ज्‍वल योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क/

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

➡लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि जिस रसोई गैस के लिए आपके पैसे देने होते है, उत्तर प्रदेश की सरकार ने 2021 में तय किया कि साल भर में 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का काम करेंगे ।प्रदेश की करोड़ों माताओं, बहनों को गिफ्ट, योगी सरकार की तरफ से दीपावली गिफ्ट, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क सिलेंडर, लोकभवन में उज्जवला योजना के तहत कार्यक्रम , यूपी की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को उपहार, 2 मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर का उपहार, योजना के लिए 1500 करोड़ की धनराशि का प्रावधान, पहला चरण अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक, दूसरा चरण जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक, लाभार्थियों के खाते में सीधे ट्रांसफर सब्सिडी किया । श्री योगी ने क्या कहा सुनिए ,,,,,

➡लखनऊ-अपराध के प्रति योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति, 8 साल में 15 हजार से भी ज्यादा पुलिस एनकाउंटर, 8 सालों मे 256 दुर्दांत अपराधियों को ढेर किया गया, 15,726 एनकाउंटर में 31,960 अपराधी गिरफ्तार हुए, कई अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण, 10,324 घायल, 18 पुलिसकर्मी शहीद, 1,754 पुलिसकर्मी घायल भी हुए, कार्रवाई में पूरे प्रदेश में मेरठ जोन पहले स्थान पर, 4,453 कार्रवाई के दौरान मेरठ में 85 अपराधी ढेर, वाराणसी जोन दूसरे और आगरा जोन तीसरे नंबर पर, वाराणसी जोन में 27, आगरा में 22 अपराधी मारे गए, हाल के 20 दिनों में ही एक दर्जन से अधिक एनकाउंटर, मिशन शक्ति के तहत भी अपराधियों पर एक्शन जारी ।

 

➡लखनऊ-बिहार चुनाव में आब्जर्वर बने यूपी के 16 IAS, पहले चरण में ड्यूटी, 16 अक्टूबर को रिपोर्टिंग, बिहार में चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे IAS, अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह आब्जर्वर बने, चैत्रा वी, ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे आब्जर्वर, अमित सिंह बंसल, भानु चन्द्र गोस्वामी आब्जर्वर , प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी आब्जर्वर , जीएस नवीन कुमार,राज शेखर आब्जर्वर बनाए गए, दूसरे चरण के चुनाव में 15 IAS आब्जर्वर बनाए गए, इन्हें 19 अक्टूबर को रिपोर्ट करना होगा, बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को निर्धारित है

➡वाराणसी -पकड़ा गया बांग्लादेश से आया घुसपैठिया, नौकरी की तलाश में भारतीय सीमा में घुसा , 19 वर्षीय हकीम नामक के रूप में पहचान, बांग्लादेश से मालगाड़ी से भारत बॉर्डर पहुंचा, सियालदाह स्टेशन से दिल्ली के लिए जा रहा था, यात्रियों ने जताई संदिग्धता, टीटी ने GRP बुलाई, जीआरपी की टीम ने युवक को हिरासत में लिया, ATS के साथ IB और रेलवे इंटेलिजेंस की पूछताछ. बांग्लादेश युवक पर दर्ज किया मुकदमा, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का मामला

➡हापुड़-सर्राफा कारीगर की पीट पीटकर हत्या का मामला, सर्राफा व्यापारी पिता और पुत्र ने की थी मारपीट, घर के नौकरों के साथ कारीगर को मार डाला, 50 ग्राम सोना चोरी के शक में कमल वर्मा को मारा , हेमचंद, नितिन सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा अन्य की तलाश जारी, हापुड़ नगर कोतवाली के मोहल्ला राधा पूरी की घटना

➡महोबा से सामने आई दिल दहला देने वाली वारदात, मां ने अपनी एक साल की बच्ची की हत्या कर दी, बच्ची की जान लेकर खुद आत्महत्या की कोशिश की, फांसी लगाने के बावजूद भी मां को बचा लिया गया, एक साल पहले पति के छोड़े जाने से परेशान थी, फोन पर पति से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर इलाके की वारदात

➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री धामी, गुप्तकाशी में सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव, 12 बजे चम्पावत के लिए रवाना होंगे सीएम धामी , विधानसभा सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम धामी, नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात, 3 बजे स्वाला के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण, आज खटीमा में ही रुकेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

➡प्रयागराज-फर्रुखाबाद SP को हाईकोर्ट ने अदालत में बैठाया, वकील की रिहाई तक आरती सिंह को कोर्ट में बैठाया, याची को धमकाने, वकील की गिरफ्तारी का आरोप, HC ने SP को हिरासत में लेने का आदेश तक दिया, महाधिवक्ता ने मोहलत मांगी तो हिरासत में नहीं ली गईं, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर धमकाया, SP की कार्यप्रणाली से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित, आज सुनवाई के दौरान SP को मौजूद रहने के निर्देश, SP आरती पुलिस टीम के साथ कोर्ट में मौजूद रहेंगी, प्रीति सिंह की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई, जस्टिस जेजे मनीर, जस्टिस संजीव कुमार की कोर्ट में सुनवाई

➡देहरादून -राज्य कर्मियों को दीपावली पर तोहफा, राज्यकर्मियों का DA तीन प्रतिशत बढ़ा , कर्मचारियों के बोनस पर भी लगी मुहर, ढाई लाख से ज्यादा कर्मचारियों का फायदा, 4800 ग्रेड पे तक वाले कर्मियों को फायदा, अधिकतम 7000 रुपए तक बोनस मिलेगा, दैनिक वेतन वाले कर्मचारी भी बोनस पाएंगे

➡देहरादून -उत्तर भारत में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हाथी, देशभर में हाथियों की संख्या 22446 , देश में सबसे ज्यादा कर्नाटक में 6013 हाथी, पांचवें नंबर पर उत्तराखंड, यहां 1792 हाथी , दूसरे नंबर पर असम में 4159 हाथी, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 3136 हाथी, चौथे नंबर पर केरल में 2785 हाथी

➡बुलंदशहर से सामने आई सनसनीखेज वारदात, इंटर के छात्र ने 18 माह के बच्चे की हत्या की, मासूम बच्चे की हत्या कर शव संदूक में छिपाया, देर शाम अचानक लापता हुआ था मासूम बच्चा, परिजनों के साथ बच्चे की तलाश में जुटा हत्यारा, पुलिस ने आरोपी छात्र के घर की तलाशी ली थी, संदूक में मिला 18 महीने के मासूम बच्चे का शव, पुलिस ने हत्यारोपी 12वीं के छात्र को किया अरेस्ट, आरोपी की मृतक के माता-पिता से रहती थी खुन्नस, थाना नरसेना क्षेत्र के नित्यानंदपुर नंगली की वारदात

➡अयोध्या पहुंचे रामभद्राचार्य महाराज का बयान, ‘रामलला के दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा’, मेरी जो भूमिका अयोध्या में थी, वही भूमिका मथुरा में भी रहेगी, ‘महंत नृत्य गोपाल दास से हमारी पुरानी मित्रता’

➡देवरिया -सपा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी बिहार चुनाव पर बोले, ‘बिहार में चल रहा BJP हटाओ-नीतीश हटाओ अभियान’, ‘नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए सपा तैयार है’, जो बीजेपी के साथ रहेगा, डूब जाएगा- रमाशंकर विद्यार्थी

➡ग्रेटर नोएडा-यमुना प्राधिकरण का अवैध निर्माण पर बुलडोजर, प्राधिकरण ने खाली कराई 1200 करोड़ की जमीन , अलीगढ़ के टप्पल, आस-पास के गांवों में था निर्माण, प्राधिकरण ने करीब 300 एकड़ जमीन खाली कराई , यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार के आदेश, ‘नोटिफाइड जमीन पर प्लाटिंग करने वालों पर FIR हो’

➡नोएडा- दीपावली से पहले पटाखों पर बड़ी कार्रवाई, सेक्टर 113, सेक्टर 39 पुलिस की कार्रवाई, थाना क्षेत्रों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, दोनों क्षेत्रों में 50 लाख के पटाखे किए बरामद, कई तरह के बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!