प्रेमी शादी करने के नियत से प्रेमिका के घर गया, घर में रखे गहने और पैसे देखकर मन में आ गया लालच, गला घोंटकर प्रेमिका को मार दिया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बसावन बारी गांव में 21 नवंबर की रात हुई महिला शहनाज खातून की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के प्रेमी सैफ अली खान को गिरफ्तार किया है। 21 नवंबर की रात पुलिस ने बसावन बारी से एक महिला का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया था।इसके बाद 23 नवंबर को मृतका के पति मुन्ना शाह ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले खुलासा किया।जांच के दौरान पता चला कि 40 वर्षीय शहनाज खातून का पड़ोसी गांव छत्तीसी के सैफ अली खान (पिता: सकुर) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 21 नवंबर की रात सैफ अली अपने सहयोगी रियाज अहमद के साथ शहनाज से मिलने उसके घर गया था।
प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर गला दबाकर मारा
पुलिस के अनुसार, सैफ अली शादी के इरादे से आया था, लेकिन घर में रखे गहने और पैसे देखकर उसके मन में लालच आ गया। उसने अपने दोस्त रियाज अहमद के साथ मिलकर शहनाज का उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वे घर से सभी जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
9 नंवबर को विदेश से आया था
थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि सैफ अली खान विदेश में रहता था और शहनाज से मोबाइल पर लगातार संपर्क में था। 9 नवंबर को वह दुबई से मुंबई, फिर लखनऊ और गोरखपुर आया। उसने एक नया सिम कार्ड लिया, जिससे वह शहनाज से बात करता था। 21 नवंबर की रात वह शादी के इरादे से शहनाज के घर में दाखिल हुआ था।
यह भी पढ़े
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार देने जा रही बड़ी राहत,1 दिसम्बर से चलाएगी ये अभियान
दुनिया अब अमेरिका पर निर्भर नहीं- पीएम मोदी
सीवान :विधानसभा चुनाव सफल संचालन कराने पर डीएम ने बीडीओ शिम्पी कुमारी को किया सम्मानित
एसआईआर के दौरान बीएलओ को धमकी न दी जाए-चुनाव आयोग
सीवान : टारी में हुए लूटपाट के सभी आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, जेवर,हथियार,मोटरसाइकिल बरामद
सिद्धारमैया ने DK को ‘ब्रेकफास्ट’ पर बुलाया,क्यों?
बिहार में पहली बार विधानसभा एक भी निर्दलीय नहीं पहुंचा
पीएम मोदी ने गोवा में भगवान राम की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण
उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ पहुंचकर PM मोदी ने दर्शन किए

