सीवान में निगरानी विभाग का एक्शन, परिमार्जन के लिए  15000 रुपये रिश्‍वत लेते  राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार

सीवान में निगरानी विभाग का एक्शन, परिमार्जन के लिए  15000 रुपये रिश्‍वत लेते  राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को हसनपुरा अंचल के राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने गोपालपुर बाजार में संचालित उनके निजी कार्यालय से पकड़कर पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर पटना चली गई। इस दौरान उनके सहयोगी निजी ऑपरेटर से भी पूछताछ की गई। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा हैं।

इस संबंध में निगरानी डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के हसनपुरवा निवासी श्रेय राज ने निगरानी थाना में आवेदन दिया था कि उनकी दादी विंध्यवासिनी देवी के नाम से पचरूखी प्रखंड के पड़ौली गांव में है जो 10 कट्ठा चार धुर खतियान में दर्ज है।

उक्त जमीन की बिक्री मुखिया विपिन सिंह से की गई थी। जिसका दाखिल-खारिज अंचल कार्यालय में नहीं हो पाया था। ऐसे में उनके आवेदन को अंचल द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता के यहां वाद संख्या 352/23-24 अपील दायर की थी।

 

इस मामले में डीसीएलआर ने मुखिया विपिन सिंह के पक्ष को रि-स्टेट करते हुए सीओ हसनपुरा को दाखिल-खारिज के लिए निर्देशित किया था। जब श्रेयस राज के पिता अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा से मिलने पहुंचे तो इस संबंध में पहले उन्हें उक्त जमीन का परिमार्जन कराने की बात कही गई।

 

इसके बाद ही आगे की कार्रवाई करने को कहा गया। जब वादी ने परिमार्जन हेतु अंचल कार्यालय में आवेदन दिया, इसके काफी दिन बीत जाने के बाद भी परिमार्जन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। तब जाकर उन्होंने पुन: राजस्व कर्मचारी से मुलाकात की। वहीं, राजस्व कर्मचारी द्वारा इसके एवज में 65 हजार रुपए घुस देने की बात कही गई।

पैसे की व्यवस्था उनके द्वारा नहीं होने पर उनके पहले आवेदन को पुन: अस्वीकृत कर दिया गया। जब उन्होंने दूसरा आवेदन दिया तो राजस्व कर्मचारी द्वारा बताया गया कि 65 हजार रुपए की व्यवस्था करें और दो से तीन किस्त में राशि का भुगतान कर दें।

उन्होंने 15 हजार रुपए की व्यवस्था करते हुए 10 नवंबर को निगरानी थाना में आवेदन दिया। थाना में प्राप्त आवेदन के आलोक में 18 नवंबर को मामले का सत्यापन कराया गया,सत्यापन में रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई। इसके बाद 27 नवंबर को कांड दर्ज करते हुए डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद को अनुसंधानकर्ता बनाते हुए उनके नेतृत्व में धावा दल का गठन करते हुए एमएच नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक पर अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी कार्यालय पर छापेमारी की गई।

 

इस दौरान शिकायतकर्ता श्रेय राज से घुस के 15 हजार रुपये नकद राशि लेते राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इस संबंध में धावा दल नेतृत्वकर्ता डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से संचालित कार्यालय से राजस्व कर्मचारी के सहयोगी सह निजी ऑपरेटर धनंजय कुमार को भी मामले में संलिप्तता को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। टीम ने राजस्व कर्मचारी के कार्यालय से प्रिंटर, मोबाइल आदि सामग्री को भी जब्त कर लिया है। छापेमारी के दौरान टीम में डीएसपी अखिलेश कुमार, देवीलाल श्रीवास्तव, सहायक अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार, मणिकांत सिंह, रितेश कुमार, हिमांशु राज व सिपाही सुजीत कुमार शामिल थे।

 

यह भी पढ़े

तीन दिवसीय 28वां अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का हुआ आगाज 

प्रेमी शादी करने के नियत से प्रेमिका के घर गया,  घर में रखे गहने और पैसे देखकर मन में आ गया लालच, गला घोंटकर प्रेमिका को मार दिया

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार देने जा रही बड़ी राहत,1 दिसम्बर से चलाएगी ये अभियान

दुनिया अब अमेरिका पर निर्भर नहीं- पीएम मोदी

सीवान :विधानसभा चुनाव  सफल संचालन कराने पर डीएम ने बीडीओ शिम्पी कुमारी को किया सम्मानित

एसआईआर के दौरान बीएलओ को धमकी न दी जाए-चुनाव आयोग

सीवान : टारी में हुए लूटपाट के सभी आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, जेवर,हथियार,मोटरसाइकिल बरामद

सिद्धारमैया ने DK को ‘ब्रेकफास्ट’ पर बुलाया,क्यों?

बिहार में पहली बार विधानसभा एक भी निर्दलीय नहीं पहुंचा

पीएम मोदी ने गोवा में भगवान राम की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण

उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ पहुंचकर PM मोदी ने दर्शन किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!