सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के भीखपुर और बखरी पंचायतों में सोमवार को ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन जमा किए।
मुख्य रूप से राशन कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों के कार्यों को त्वरित और सही ढंग से पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की गई।बीडीओ राजेश कुमार ने आगे बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का निवारण करना है। इसके माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
टेंपो पलटने से तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर टेंपो पलटने से दो छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गया। घायलों में स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार की पुत्री दिव्या कुमारी, चांदपुर गांव निवासी मुराद अली की पुत्री निशु प्रवीण व घुरघाट निवासी अर्जुन साह का पुत्र राजेश साह शामिल है। तीनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। सभी टेम्पु पर सवार होकर चैनपुर जा रहे थे तभी टेम्पू पलट गई।
बाइक दुर्घटना में पिता पुत्री घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर कठिया बाबा के पास बाइक दुर्घटना में पिता पुत्री घायल हो गए। घायलों में चटया गांव निवासी दिनेश यादव की पुत्र अमित कुमार यादव व अमित यादव की पुत्री चान्दनी कुमारी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया
बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर दिये कई दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्रीज में सुधार पर विशेष जोर दिया गया।
बीडीओ राजेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का सुधार एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम हटाने, दोहरी प्रविष्टियों को सुधारने, डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्रीज को ठीक करने और अन्य आवश्यक सुधारों पर विशेष ध्यान देना होगा। बीडीओ ने मैपिंग कार्य में भी लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
बीडीओ ने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने और आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सुधार एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।
बैठक में देवेन्द्र सिंह, रघुबीर साह, सतन यादव सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद रहे। बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची सुधार के कार्य में आ रही समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया, जिस पर बीडीओ ने समाधान का आश्वासन दिया। सभी बीएलओ ने बीडीओ के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।
मारपीट की घटना में युवती घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मारपीट की घटना में युवती घायल सिसवन। थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। घायल युवती स्थानीय निवासी सुमंत कुमार की पुत्री अंबिका कुमारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के के चकरी चांदपुर नहर पर बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक कौली छपरा गांव निवासी विजय मांझी का पुत्र रवि कुमार मांझी है। वह प्रखंड मुख्यालय से गांव लौट रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा
सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई
सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़


