अमनौर बाजार से नोनियाटोली गांव जाने वाली सड़क को मुखिया ने नरक से दिलाई मुक्ति
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर बाजार से नोनियाटोली गांव जाने वाली सड़क को मुखिया ने नरक से दिलाई मुक्ति । अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर तरैया बाजार सड़क से नोनियाटोली जाने वाली सड़क जो की वर्षों से बरसात के दिनों में नड़क के रूप से सड़क का नाम प्रसिद्ध था।
हजारों आने जाने वाले ग्रामीणों समेत छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में हो रही थी भारी परेशानी जिसको देखते हुए हरनारायण पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह उनके प्रतिनिधि राजीव सिंह राजपूत द्वारा l
लाखों की लागत से सरकारी योजना के तहत सड़क का जीर्णोद्धार कराया गया। जिससे हजारों ग्रामीणों को बरसात के दिनों में होगी काफी सुविधा।इसके लिए ग्रामीणों ने मुखिया द्वारा पंचायत में किय जा रहे विकाश कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए मुखिया के प्रति आभार जताया।
जिसमें मुख्य रूप से बीरेंद्र राम,मनीष सिंह राजू प्रसाद सुबोध मंडल शिक्षक कामता प्रसाद राजकुमार प्रसाद नीरज प्रसाद बिकी कुमार आलोक प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल है।
यह भी पढ़े
शंकराचार्य जी के अपमान से काशी हुई आक्रोशित
शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : सांसद
डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा सिवान में संयुक्त रूप से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
बिहार के जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली
वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन यादव गिरफ्तार

