विक्रमपुर में आयोजित जन सुराज की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अब मढ़ौरा में जनता का राज लाना होगा: डॉ. नूतन कुमारी
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नौतन पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर गांव के वार्ड संख्या 3 में रविवार की देर शाम जन सुराज की बिहार बदलाव यात्रा के तहत एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। इस ‘बिहार बदलाव संवाद’ जनसभा की अगुवाई मढ़ौरा विस की नेत्री डॉ. नूतन कुमारी ने की, जहां हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों व समर्थकों की भागीदारी देखी गई।
जन सभा में शामिल जनसमूह ने डॉ. नूतन कुमारी के प्रति जबरदस्त उत्साह व समर्थन प्रकट किया। ग्रामीणों ने न केवल भावी प्रत्याशी के लिए नारे लगाए, बल्कि जन सुराज की विचारधारा को भी सराहा।
जनता के साथ लिया बदलाव का संकल्प:
जन सभा को संबोधित करते हुए डॉ. नूतन कुमारी ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है। यहां की बदहाली को दूर करने के लिए अब जनता को जागरूक होना होगा। अगर हम आज नहीं चेते, तो आने वाली पीढ़ी भी पिछड़ती जाएगी। मढ़ौरा को सुंदर व सशक्त बनाने के लिए हमें अब जनता का राज स्थापित करना होगा।
उन्होंने जनता के साथ मिलकर बदलाव व विकास का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जन सुराज के प्रदेश व जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच से राहुल सिंह (सह संयोजक, चुनाव अभियान समिति), उर्मिला सिंह (संयोजक, चुनाव अभियान समिति), रामपुकार मेहता (प्रदेश कोर कमेटी सदस्य), सुरेश सिंह, बाबर खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजनंदन राय, प्रीति रानी, नवनीत राय, उषा देवी, कुमार शिवम, विकास गौतम, प्रभात गिरी, राजीव रंजन सिंह, सीपी शर्मा, अभय कुमार शर्मा, भरतेश्वर सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने जन सुराज की विचारधारा को विस्तार से जनता के समक्ष रखा।
सभा का संचालन जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने किया। सभा के दौरान डॉ. नूतन कुमारी के समर्थकों की विशिष्ट उपस्थिति भी चर्चा का विषय रही। पुरुष कार्यकर्ता जहां पीली टीशर्ट में सुसज्जित थे, वहीं महिला कार्यकर्ता बैच लगाए नज़र आईं। लोगों ने बताया कि मढ़ौरा में किसी भी राजनीतिक दल के साथ इतनी संगठित टीम पहले कभी नहीं देखी गई।
लोकप्रियता में लगातार वृद्धि:
जनसभा में उमड़ी भीड़ और डॉ. नूतन कुमारी के समर्थन में दिखा जनसैलाब इस बात की ओर संकेत करता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में जन सुराज को मढ़ौरा क्षेत्र में मजबूत जनाधार मिल सकता है। स्थानीय स्तर पर उनके प्रति जनता की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर जन सुराज कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखे।
यह भी पढ़े
हमले में दोनों पैर गंवाए, फिर भी सी सदानंदन ने समाजसेवा नहीं छोड़ी
बिहार की मतदाता सूची से हट जाएंगे 35 लाख नाम, कैसे?
बिहार के 35,333 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का हुआ पदस्थापन