बाराबंकी की खबरें : परमिट की आड़ में ठेकेदार काट ले गए हरे भरे पेड़

बाराबंकी की खबरें : परमिट की आड़ में ठेकेदार काट ले गए हरे भरे पेड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: परमिट की आड़ में ठेकेदार काट ले गए हरे भरे आम व नीम के पेड़ जिम्मेदारों को पता है।
मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अखैया पुर गांव का है। जहां बाग में लगे 1 जामुन , दो नीम व 5 आम के पेड़ लगे थे जिसका परमिट 5 पेड़ो का हुआ था। उसी की आड़ 8 पेड़ काट ले गए ठेकेदार। वही पेड़ कटते वक्त रेंजर आरके तिवारी को सूचना दी गई थी। तो मौके पर हल्का फारेस्टर सतीश मिश्रा पहुचे जाँच पड़ताल कर वापस चले गए थे। वही रेंजर ने द्वारा बताया गया कि 5 पेड़ो का परमिट है 1 नीम व1 जामुन, 3 आम के पेड़ वही कटेंगे। अगर ज्यादा काटेंगे तो जुर्बाना किया जाएगा। उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा 8 पेड़ो को काट दिया गया। आखिर परमिट 5 पेड़ो का 8 पेड़ कैसे कट गए। वन विभाग सवालो के घेरे में वही डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया की जानकारी मिली है। जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

 

रामा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव समारोह

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखरने का सुनहरा अवसर मिलता है जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे प्रथम पायदान से ही अपनी प्रतिभा कला कौशल का प्रदर्शन करके आगे चलकर स्कूल परिवार व समाज के साथ राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं।
उक्त उद्गार मुख्य अतिथि एवं ग्राम प्रधान रितु सिंह ने रामा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोहना कला बीकेटी लखनऊ में आयोजित वार्षिक समारोह में व्यक्त किया तथा मुख्य अतिथि रितु सिंह व रामस्वरूप ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम मां सरस्वती व श्री गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत देशभक्ति गीत युगल गीत एकल गीत व नृत्य प्रस्तुत की । अनुष्कि नैंसी अर्पित हर्षित लक्ष्य खुशबू आराधना आदि बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर सतीश, ज्योति, विपिन निर्मल, रोहित, गोविंद, लवकुश, दीपक, अंजलि, कीर्ति, नेहा कनौजिया स्वागतकांक्षीआदि उपस्थित रहे।

  1. यह भी पढ़ेसारण जिले के उच्च विद्यालयों में आज से जांच परीक्षा हुआ शुरु  

    जदयू प्रखण्ड संगठन चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है : आनन्द किशोर

    मासूम बेटी को अपने साथ बांधकर मां पानी के टैंक में कूद कर किया आत्‍महत्‍या 

    प्रेमी से कैसे हैवान बनता चला गया आफताब, श्रद्धा वॉल्कर के कत्ल की  पढ़े खौफनाक दास्तान 

    मोहब्बत में  प्रेमी ने धोखा  देकर प्रेमिका किया कत्‍ल, शव के 20 टुकड़े कर लगाया ठिकाना

    बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी प्रांत अधिवेशन में वीरू पांडे व नाज़नीन बानो बनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

    छोटा परिवार सुखी परिवार” के लिए पुरुष वर्ग को आगे बढ़ने की जरूरत

Leave a Reply

error: Content is protected !!