भगवानपुर हाट बीडीओ ने सभी पंचायतों में गाइड लाइन का पालन करने तथा छिड़काव कराने को लिखा पत्र

भगवानपुर हाट बीडीओ ने सभी पंचायतों में गाइड लाइन का पालन करने तथा छिड़काव कराने को लिखा पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर
रविवार को बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के पंचायत सचिवों को पत्र
लिख कोवि ड गाइड लाइन का पालन करने तथा पॉजिटिव मिले परिवार तथा भीड़ वाले स्थान पर प्राथमिकता से दवा का छिड़काव कराने तथा कंटेनमें ट जोन बनाने का निर्देश दिया है । बी डी ओ ने बताया कि जिस गति से कोरोना अपना पैर फैला रहा है । गाइड लाइन का पालन करने से ही उसे हराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि जिस परिवार में कोरोना संक्रमित पाए गए है । उसके घर और उसके आसपास दवा का छिड़काव कराया जाय तथा सभी
पंचायती में लाउड स्पीकर से लोगो को मास्क पहनने , दो गज की दूरी का पालन करने तथा बहुत आवश्यक कार्य नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने का प्रचार प्रसार करा लोगो को जागरूक किया जाय ।

 

पंचायतों के वार्डो को कंटें मेंट जोन बनाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

डी एम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मिले वार्डो को कंटे नमेंट जोन
बनाने की तैयारी में प्रखंड प्रशासन सोमवार से जोदशोर से जुट गया है । बी डी ओ डॉ अभय
कुमार ने बताया कि प्रखंड के पंचायतों के वार्डो को बांस बल्ला से घेरने का काम
किया जाएगा ताकि उक्त वार्ड में आना जाना प्रतिबन्ध हो सके । उन्होंने बताया कि सोंधानी पंचायत के वार्ड संख्या एक , तीन , चार , छ , सात , ग्यारह , तेरह तथा पन्द्रह । सराय पडौली
पंचायत के वार्ड संख्या एक , तीन , पांच , सात तथा चौदह । उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के
वार्ड संख्या एक तथा तीन । दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक , छ , दस तथा
ग्यारह । कौड़ियां पंचायत के नौ , ग्यारह तथा तेरह । बीठुना पंचायत के वार्ड संख्या नौ । मिरजुमला के सात , नौ तथा दस । सहस रां व के पांच , सात , बारह तथा तेरह । मोरा खास के
एक , सात एवं आठ । बल्हा एराजी के छ , नौ , ग्यारह , तेरह तथा चौदह । भिखमपुर के तीन , चार , नौ , ग्यारह , बारह तथा तेरह । ब्रह्मस्थान में चार , पांच , सात , नौ तथा ग्यारह । बिलासपुर
के एक , नौ , दस तथा बारह । बंसोही के दो एवं नौ । खेढवा के दस । बड़कागांव के वार्ड संख्या
बारह । महमदपुर के दो , सात , आठ , दस , बारह तथा चौदह । शंकरपुर के दस तथा चौदह ।
मह्मदा के वार्ड संख्या पांच । गोपालपुर के नौ , दस , ग्यारह तथा चौदह को कंटें मेंट जोन बनाया
जाएगा ।

 

48 लोगो का हुआ जांच 8 मिले पॉजिटिव
एंटी जेन किट की कमी से कम हो रहा जांच

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीएचसी में तीन दिनों से कोरोना की जांच करने की रफ्तार घट रही है।जबकि लोग कोरोना का जांच कराने के लिए लाइन में लगे रहते है। सोमवार को मात्र 48 लोगो का जांच हुआ । जिसमे 8 लोग पॉजिटिव पाए गए । इसमें ट्रु नेट जांच के लिए दस सेंपल भेजा गया है । इसके पहले दो मई को एंटीजन किट से 71,तीन मई को 68 जांच किए गए है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार से बात करने पर बताया कि जिला से एंटीजन किट कम मिल रहा है।जिसके कारण जांच का दायरा घट गया है।

यह भी पढ़े

बस व बाइक की टक्कर में दो की हुई मौत,बस चालक की लापरवाही पड़ी भारी

इश्क का चढ़ा बुखार तो पति को छोड़कर प्रेमी की हो गई दुल्हन

लॉकडाउन पर नीतीश के सहयोगी पार्टी ने जताया ऐतराज, बोली- भूख से मर जाएंगे गरीब

सीवान में बस बाइक के टक्कर में सात निश्चय योजना  के जेई की मौत 

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 21 दिन का कंपलीट लॉकडाउन लगा सकती है मोदी सरकार.

बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने दी जानकारी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!