साइबर अपराध की रोकथाम, जांच एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में बिहारपुलिस की व्यापक कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

2025 में अब तक 440 पुलिस अधिकारियों को साइबर प्रशिक्षण दिया गया है और राज्य भर में 683 सार्वजनिक स्थानों और 445 स्कूलों/कॉलेजों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
एनसीआरपी हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से 1.10 लाख ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी और 24,100 अन्य साइबर शिकायतें दर्ज की गईं।
कार्रवाई के तहत संदिग्ध खातों में 106.30 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई और पीड़ितों को 7.36 करोड़ रुपये वापस किए गए।
राज्य में 5624 साइबर कांड दर्ज कर 1000 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, 9252 मोबाइल नंबर और 3840 आईएमईआई ब्लॉक किये गये.
इस इकाई में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी,) गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशन में एक विशेष रूप से समर्पित “साइबर स्लेवरी डेस्क” का गठन किया गया है।
सोशल मीडिया पेट्रोलिंग, साइबर ऑपरेशन और साइबर गुलामी के खिलाफ विशेष अभियान के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर निर्णायक कार्रवाई जारी है।
इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, डॉ मंजीत सिंह ढिल्लों द्वारा विस्तृत प्रेस वार्ता.
यह भी पढ़े
मनेर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ रोहित उर्फ एडी गिरफ्तार, कई मामले दर्ज
समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार: पुलिस बनकर कारोबारी को अगवा करने पहुंचे बदमाश,थाने का कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा
सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई
सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़


