बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: दूसरे चरण में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की होनी है नियुक्ति!

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: दूसरे चरण में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की होनी है नियुक्ति!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के परीक्षा के लिए आवेदन करने का डेट सामने आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से डेट जारी कर दिया गया है. अगले माह (नवंबर में) से इसके लिए आवेदन लिया जायेगा. बताते चलें कि दूसरे चरण में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से अधियाचना मिलने के बाद बीपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही आयोग की ओर से परीक्षा का संभावित समय भी तय कर दिया गया है.

3 नवंबर से होगा आवेदन

बीपीएससी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ऑन-लाईन आवेदन करने की प्रक्रिया 03-11-2023 से 14-11-2023 तक लिया जायेगा. वहीं, नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 07-12-2023 से 10-12-2023 तक होने की संभावना है. बीपीएससी की ओर से जारी आवेदन में कहा गया है कि इन तिथियों में बदलाव भी हो सकता है.

सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को ही बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को शिक्षक भर्ती के अगले चरण में 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी थी.इसके बाद गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधियाचना भेज दी थी. बताते चलें कि दूसरे चरण में मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इनमें माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,710 पद हैं.वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं.

बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के साथ साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक / प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें क्लास 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, क्लास 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और क्लास 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति होगी. पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति होगी.

सूत्रों का कहना है कि दूसरे चरण की नियुक्ति में 40 हजार और पद बढाये जाने की भी संभावना है. बिहार में फिलहाल पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के करीब 40 हजार पद खाली रह गए हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि इसे चरण की नियुक्ति में जोड़ा जा सकता है. ऐसा हुआ तो कुल रिक्तियों की संख्या एक लाख दस हजार हो जाएगी. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे चरण के लिए 70 हजार रिक्तियां तय की गयी है.

बिहार में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षकों की दूसरे चरण की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा के आयोजन की तारीख का ऐलान किया है।

बीपीएससी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को तीन नवंबर से 14 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

इसके अतिरिक्त इस भर्ती के लिए सात दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 के बीच अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, आयोग ने यह भी कहा है कि इन तिथियों में जरूरत पड़ने पर बदलाव हो सकता है।

दूसरे चरण में 70 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग ने तीनों श्रेणी के विद्यालयों में शिक्षकों के 70 हजार पद चिह्नित किया है। वहीं, पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिक्त 40 हजार सीटों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

सचिव रविभूषण ने बताया कि द्वितीय अध्यापक नियुक्ति तथा पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत शिक्षक व प्रधानाध्यापिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन तीन से 14 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

दो नवंबर को खत्म हो जाएगी पहले चरण की प्रक्रिया

शिक्षा विभाग के अनुसार पहले चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया दो नवंबर को योगदान पत्र के साथ संपन्न हो जाएगी। इसके बाद पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी में शिक्षकों के रिक्त पदों की वास्तविक संख्या ज्ञात हो जाएगी। जिसे द्वितीय चरण में शामिल किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले ही सभी जिलों से द्वितीय चरण के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर करा कर रिक्ति सामान्य प्रशासन को भेज दिया था।

बीपीएससी ने नोटिफिकेशन में क्या लिखा?

द्वितीय अध्यापक नियुक्ति एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत शिक्षक/प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि मध्य विद्यालय ( वर्ग 06 से 08), माध्यमिक (वर्ग 09 से 10) एवं उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 से 12) तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) प्रधानाध्यापक से संबंधित ऑन-लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 03 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक संभावित है। उक्त परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक संभावित है। उपर्युक्त तिथियों में बदलाव हो सकता है।

शिक्षक अभ्यर्थी 31 तक करा सकते काउंसिलिंग

इधर, पहले चरण की भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है। बीपीएससी की ओर से नियुक्त शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग में शुक्रवार को हुई। हालांकि, सामान्य दिनों की तुलना में काउंसिलिंग करने वाले अभ्यर्थी कम आए।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि शुक्रवार को 13 शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन किया गया। सभी को सत्यापन करने के बाद विशेष प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान भेज दिया गया।

शिक्षकों अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। फिर जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से निर्धारित तिथि में नहीं पहुंच पाए वे 31 अक्टूबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में आकर मूल कागजातों का सत्यापन करा सकते हैं।

शुक्रवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया जिला शिक्षा कार्यालय में होनी थी, लेकिन अभ्यर्थी यहां ना आकर पटना हाई स्कूल पहुंच गए। इसलिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पटना हाई स्कूल में ही किया गया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!