बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त

 

बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

लॉक डाउन में आम यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जा रही बसो के परिचालन को
रोकने के लिए गुरुवार को बीडीओ डॉ अभय कुमार तथा सी ओ युगेश दास ने अभियान चला
रखा है । लॉक डाउन के दूसरे दिन गुरुवार को सरकार के गाइड लाइन को ताक पर रख राष्ट्रीय
राज मार्ग 331 पर तथा स्टेट हाईवे 73 पर यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जा रही बसो
को दोनों अधिकारियों ने रोक मलमलिया वापस लौटा दिया । बी डी ओ ने कहा सरकार द्वारा
जारी गाइड लाइन में हवाई अड्डा , रेलवे स्टेशन अथवा अस्पताल जाने के लिए पुख्ता प्रमाण होने
पर ही कोई किसी सवारी गाड़ी से कहीं आ जा सकता है । उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश
का अवहेलना कर अगर कोई वाहन सड़कों पर चलते नजर आएगा तो उसे जप्त कर नियम संगत करवाई की जाएगी । बी डी ओ , सी ओ के इस करवाई से गुरुवार को भगवानपुर , मलमलिया स्थित बस पड़ाव पर खड़े बस संचालकों ने हड़कंप मच गया है । बुधवार को लॉक
डाउन लगने के बावजूद भी सड़कों पर छपरा , पटना , सिवान , महमदपुर , मोतिहारी , बेतिया,
रक्सौल , मुजफरपुर के लिए बसो का परिचालन जारी था ।

यह भी पढ़े

दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत

स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला

कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्‍त

सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी  गोली, मौके पर ही हुई मौत

कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.

बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.

वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन

पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार 

सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!