हाजीपुर में चेन स्नैचिंग गिरोह का खुलासा:3 सदस्य और सोनार गिरफ्तार; 8 ग्राम पिघला सोना, बाइक और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली पुलिस ने हाजीपुर शहरी क्षेत्र में सक्रिय चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों और एक सोनार सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 ग्राम पिघला हुआ सोना, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।हाजीपुर शहरी क्षेत्र में बढ़ती चेन स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, हाजीपुर, सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित इस टीम में सदर थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल थे। CCTV फुटेज के आधार पर भी की जांच टीम ने मानवीय और तकनीकी आसूचना, साक्ष्य तथा CCTV फुटेज के आधार पर जांच की।
अनुसंधान के दौरान, पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने सदर थाना क्षेत्र में चार और नगर थाना क्षेत्र में 3 चेन स्नैचिंग की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।आरोपियों ने बताया कि वे छीनी गई चेन और मंगलसूत्र को सोनार कुंदन कुमार उर्फ देवराज को बेचते थे, जिसकी दुकान ‘जया ज्वेलर्स’ भवानी चौक पर स्थित है।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोनार कुंदन कुमार उर्फ देवराज को भी गिरफ्तार कर लिया। 8 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद कुंदन की निशानदेही पर 8 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद किया गया। कुंदन ने यह भी बताया कि उसने कुछ सोने के आभूषण बनाकर बेच दिए थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार और कुंदन कुमार उर्फ देवराज शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 ग्राम सोना, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है
जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्या विवाह भवन का हुआ शिलान्यास, लोगों में हर्ष
पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’
आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण