प्रमुख और बीडीओ ने बड़हरिया प्रखंड परिसर में किया प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

प्रमुख और बीडीओ ने बड़हरिया प्रखंड परिसर में किया प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून और बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने संयुक्त रूप से भारत स्वच्छ मिशन (ग्रामीण) के तहत निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से आगाह करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य प्रखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। बताया कि भारत स्वच्छ मिशन(ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इस प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया है। पंचायतों से प्लास्टिक का उठाव कर अलग-अलग श्रेणी में बांटा जायेगा और उसका प्रबंधन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले कई पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट लगायी गयी है।उन्होंने लोगों से प्लास्टिक के सिंगल यूज से परहेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को केवल एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है और फिर कचरे के रुप में फेंक दिया जाता है।इससे वातावरण प्रदूषित होता है। यह जल प्रदूषण और पर्यावरण प्रमुख कारण है। सिंगल यूज प्लास्टिक को जलाने से निकलने वाला धूंआ हृदय का खतरे के सांस की समस्या बढ़ाता है।

इस मौके पर डीआरपी राजनारायण महतो, प्रखंड समन्वयक मधुप कुमार, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे, जुनैद रिजवी, वकील अहमद, समाजसेवी महताब खान के साथ ही स्वच्छता से जुड़े अन्य कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, हर-हर महादेवके नारे से गूंज उठा क्षेत्र

चंपारण : 25 हजार का इनामी टॉप 10 एक अपराधी गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटा था 41 हजार रुपये

बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट!

उन्नाव जनपद के कई लोगो ने   बीजेपी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में पार्टी की सदस्यता ली

 गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत 

सांस्कृतिक वैभव के साथ स्वतंत्रता मिलना हमारी उपलब्धि है- डाॅ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव।

Leave a Reply

error: Content is protected !!