कोविड टीकाकरण तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

कोविड टीकाकरण तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक
– 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने का दिया निर्देश
– संक्रमित क्षेत्र में माइकिंग, पोस्टर द्वारा फैलायी जाएगी जागरूकता
– टीकाकरण कार्य को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, धर्मगुरुओं का लिया जाएगा सहयोग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया,  (बिहार)_

 


कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों और जरूरी व्यवस्था को लेकर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को 01 अप्रैल से जिले के सभी व्यक्ति जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उन्हें कोविड-19 टीका लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर, माइकिंग के अलावा स्थानीय स्तर पर लोगों के सहयोग लेने का भी निर्देश दिया है। जिससे टीकाकरण के लक्ष्य पूरा होने के साथ लोगों की जागरूकता भी बढ़ेगी। बैठक में एडीएम तारिक इकबाल, डीडीसी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू, आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा, डीएमएनई दीपक विभाकर, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला के साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कसबा एवं बनमनखी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उपस्थित रहे।

45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने का दिया निर्देश :
बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा अब 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जाना है। पूर्व में प्रतिदिन 7380 लोगों को टीका लगाया जाना लक्षित था जिसमें 71 प्रतिशत उपलब्धि जिले में दर्ज हुई है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाए जाने से अब प्रतिदिन का लक्ष्य 10 हजार निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उन्हें व उनके परिजनों को टीका लगवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से उनके भी परिवार के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगवाने के निर्देश दिया है।

प्रखड़ स्तर पर लक्ष्य पूरा करने का मिला निर्देश :
बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्रखंड अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर टीकाकरण में वृद्धि लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कुछ प्रखंड में टीकाकरण 40 प्रतिशत से भी कम पाया गया है जिसमें बैसा (19 प्रतिशत), अमौर (22 प्रतिशत), श्रीनगर (23 प्रतिशत) है। इन्हें अपने क्षेत्र में टीकाकरण संख्या में वृद्धि लेन की जरूरत है। इन प्रखड़ो को टीकाकरण में अग्रणी प्रखंड जिसमें पूर्णिया पूर्व (86 प्रतिशत), रुपौली (83 प्रतिशत) आदि से सीखने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने 10 अप्रैल तक सभी प्रखंडों को टीकाकरण लक्ष्य में सुधार करते हुए उसे पूरा करने का निर्देश दिया है।

माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन पर करें फोकस :
जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान में पूर्णिया में कोरोना के दूसरे फेज से संक्रमित व्यक्ति नहीं पाए गए हैं। अगर किसी क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति पाए जाते हैं तो उसके परिवार के सदस्यों के साथ साथ उस क्षेत्र में आसपास के लोगों की भी कोरोना जांच की जाए। संक्रमित लोगों के पाए जाने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन घोषित करते हुए वहां बेरिकेडिंग करवायी जाए। संक्रमित व्यक्ति को अपने घरों में ही रहने का निर्देश दें। अगर कोई संक्रमित व्यक्ति क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है और बाहर घूमते हुए पाया जाता है तो उसपर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए। ठीक होने पर वैसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन में पोस्टर, पेंटिंग व माइकिंग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

बनाए जाएंगे अतिरिक्त टीकाकरण स्थल :
जिलाधिकारी ने बताया वर्तमान में जिले में 75 टीकाकरण स्थल कार्यरत हैं जहां सभी लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है। आवश्यकता होने पर क्षेत्रीय स्थल पर भी टीकाकरण केंद्र बनाया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र उच्च विद्यालयों, पंचायत भवन आदि में बनाया जा सकता है जहां टीकाकरण के लिए जरुरी व्यवस्था, 3 कमरे, बिजली आदि की उपलब्धता हो।

टीकाकरण में जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं का लिया जाएगा सहयोग :
बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य में वृद्धि लाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत सदस्यों के सहयोग लेने का निर्देश दिया है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, वार्ड पार्षद, वार्ड सदस्य के साथ ही शिक्षकों, धर्मगुरुओं का सहयोग लिया जा सकता है। अगर जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो उन्हें टीका लगाने और उनके द्वारा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। इससे टीकाकरण कार्य में तेजी आएगी और लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हो सकेंगे।

 

यह भी पढ़े

आंदर के बाद अब रघुनाथपुर के पीपरा चंवर में लगी आग. बीस बीघा गेंहू जलकर राख

होली के दिन भाभी को जबरन रंग लगाना दो देवरों को पड़ गया महंगा 

किशोरी के साथ दुष्‍कर्म का लिया शर्मनाक बदला 

प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की  हुई मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!