एफएलएन के माध्यम से खेल-खेल में दी जायेगी शिक्षा-डीपीओ

एफएलएन के माध्यम से खेल-खेल में दी जायेगी शिक्षा-डीपीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

एफएलएन गतिविधि आपसे यह जांचने को कहती है कि आपके विद्यालय में कितना विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण एवं सीखने की क्रिया पहले से मौजूद है। जहां अच्छे कार्याभ्यास पहले से चल रहे हैं वहां इस बात को नोट करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप उसे और बढ़ा सकते हैं। ये बातें सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा की पांचवीं कक्षा के बच्चों के बीच एफएलएन का प्रयोग और प्रदर्शन और शिक्षकों को एफएलएन के प्रयोग कर शिक्षण कार्य करने का प्रशिक्षण देते हुए एसएसए डीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने कहीं।

 

उन्होंने कहा कि बुनियादी साक्षरता में केवल पठन व लेखन के कौशल शामिल हैं । बुनियादी संख्या ज्ञान की दक्षताएं हैं – गणितीय अवधारणाओं जैसे संख्याओं, संक्रियाओं, आकृति, माप आदि की समझ व उपयोग व कौशल, जैसे कि तार्किक चिंतन, अनुमान लगाना आदि है ।

उन्होंने कहा कि खेल, खोज और गतिविधि पर आधारित शिक्षा शास्त्र को शामिल करके इसे बच्चों की दैनिक जीवन स्थितियों से जोड़कर बच्चों की घरेलू भाषाओं को औपचारिक रूप से शामिल करके एक समावेशी कक्षा वातावरण सुनिश्चित करना है।बच्चों को समझ के साथ पढ़ने लिखने के कौशल विकसित करने के लिए उन्हें स्वतंत्र पाठक एवं लेखक बनने के लिए प्रेरित करना ताकि बच्चे स्थाई रूप से लिखने और पढ़ने में सक्षम हो सके।

बच्चों को संख्या माप और आकार के क्षेत्र में तर्क को समझने उनमें संख्यात्मक और स्थानिक समझ विकसित करने कौशल के माध्यम से समस्या समाधान करने में सक्षम बनाना है।

बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना जो उन्हें सांस्कृतिक विरासत से भी अवगत कराएं। यह सामग्री उनकी स्थानीय भाषा अथवा मातृभाषा में उपलब्ध हो।

एफएलएन मिशन का उद्देश्य है शिक्षकों प्रधानाध्यापकों एवं प्रशासकों की क्षमताओं के उन्नत पर सतत फोकस करना है। खेल-खेल में बच्चों की समझ को मुखरित करना है। यह लर्निंग बाइ डूइंग पर आधारित है। इस मौके पर शिक्षक उदय कुमार, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, सुनीता कुमारी, रश्मि, कुमारी, प्रियंका कुमारी सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : राकेश पांडेय  हत्या मामले में एसपी ने किया  निरीक्षण

बैसाखी का त्यौहार मेष संक्रांति के अवसर पर मनाया जाता है।

डॉ. सुशील गुप्ता की चुनौती, जनता के सवालों का जवाब दें नवीन जिंदल

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम मतदाताओं कर रही जागरूक 

महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी, अग्रोहा के महासचिव बने पवन गर्ग

मनु और सतरूपा की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता: क्रांतिकारी नागा बाबा

कभी बेटा तो कभी बेटी को टिकट देकर लड़वाते है – नीतीश कुमार

सिसवन की खबरें :  थाना में तीन मामलों का निष्‍पादन

Leave a Reply

error: Content is protected !!