महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी, अग्रोहा के महासचिव बने पवन गर्ग

महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी, अग्रोहा के महासचिव बने पवन गर्ग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा प्रबंधन समिति में पवन गर्ग को महासचिव चुना गया। पवन गर्ग वैश्य अग्रवाल एजुकेशन इंस्टीट्यूशन रोहतक, गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर, इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा, संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लाडवा, हिंदू हाई स्कूल लाडवा जैसी अनेकों शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हुए हैं। पवन गर्ग ने अध्यक्षा सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे तथा उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। गर्ग ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री बनारसी दास गुप्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री घनश्याम दास गोयल और ऊर्जा मंत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री ओम प्रकाश जिंदल जी के योगदानों को भी नतमस्तक हो नमन करते हुए कहा कि इन महान शख्सियतों के निर्देशन में चिकित्सा सेवा के उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी की स्थापना की गई थी।

उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्षा के रूप में श्रीमती सावित्री जिंदल तीसरी बार निर्विरोध चुनी गई है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा चिकित्सा शिक्षा जगत में निश्चित रूप से सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अध्यक्षा सावित्री जिंदल जी के निरीक्षण में हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज उत्तर भारत का नम्बर 1 कॉलेज और देश का नम्बर 2 छात्र पसंदीदा चिकित्सा शिक्षा संस्थान बन चुका है। यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।
गर्ग ने सावित्री जिंदल और 14 वीं-15 वीं लोकसभा के माननीय सांसद नवीन जिंदल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दोनों के कुशल नेतृत्व में यह संस्थान दिन दोगुनी चार चौगुनी तरक्की कर रहा है। अध्यक्षा के निर्देशन में चिकित्सकों द्वारा काॅलेज में गरीब एवं जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है। कॉलेज में चिकित्सा के सभी प्रमुख विभाग और संबंधित सुविधाएं है। नवीन जिंदल का पूरा परिवार अपने प्रेरणास्त्रोत स्व. श्री ओम प्रकाश जिंदल की तरह निःस्वार्थ भाव से जनता के साथ जुड़ा हुआ है और जनसेवा कर रहा है। निःस्वार्थ सेवा के लिए जिंदल परिवार ने एम्बुलेंस के साथ-साथ एक मोबाईल स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र डाॅक्टर्स की टीम के साथ भी उपलब्ध करवा रखा है जो चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवा प्रदान करता रहता है।
गर्ग ने सभी क्षेत्रवासियों को बैसाखी पर्व की भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े

मनु और सतरूपा की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता: क्रांतिकारी नागा बाबा

कभी बेटा तो कभी बेटी को टिकट देकर लड़वाते है – नीतीश कुमार

सिसवन की खबरें :  थाना में तीन मामलों का निष्‍पादन

ईरान ने बीच समुद्र में इजरायली जहाज पर कर लिया कब्जा

Leave a Reply

error: Content is protected !!