अपहरण की झूठी घटना का पर्दाफाश, 02 अदद अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अपहरण की झूठी घटना का पर्दाफाश, 02 अदद अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.04.2024 को परसौनी नहर पुल के पास से प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोत0 पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 198/24 धारा 365 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1-किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी वार्ड नं0-06 मटियरवा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, 2-विकाश चौबे पुत्र अवधेश चौबे निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, 3-राजा पुत्र रामनाथ जायसवाल निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्तगण शेयर मार्केट ट्रेडिग का काम करते है जिसमें कई लोगो से पैसा उधार लेकर लगाये थे जिसमें अभियुक्तगण को काफी घाटा हो गया जब वे लोग अपना पैसा मांगने लगे तो अभियुक्तगण पर पैसा वापस देने का अत्यधिक दबाव हो गया जिस कारण अभियुक्तगणों ने एक साथ योजना बनाया कि अपने ही साथी से किशन सिंह उर्फ हिमाशु सिंह का उसकी सहमती से अपहरण कर लिया जाय ताकि उसके चाचा लालसाहब सिंह जो पेशे से शिक्षक है जिनके पास पर्याप्त पैसा है किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह को छोड़ने के बदले अभियुक्तगण को अत्यधिक पैसा मिल जाएगा जिससे अभियुक्तगण अपने कर्जे को चुका दे इसी योजना के तहत दिनांक 01.04.2024 को समय 15.00 बजे किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह अपने दो भाईयो अंकित सिंह व चचेरा भाई प्रतीक सिंह को जानबुझकर अपने साथ ले लिया जिससे यह पता चले कि मेरा वास्तव में

अपहरण हुआ है, उक्त तीनो अभियुक्तगण अपने गाँव मटियरवा से चन्दरपुर अपनी मोटरसाईकिल से जा रहे थे जिसको अभियुक्त किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह द्वारा जानबूझकर उसी सुनसान रास्ते से ले जाया जा रहा था कि सुनसान जगह पर ही दो व्यक्तियो विकाश चौबे व राजा जायसवाल द्वारा किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह का उसके भाईयो को अवैध तमंचा दिखाकर अपहरण कर लिया गया तथा अपनी मोटरसाईकिल से लेकर भाग गया। जिसकी सूचना अभियुक्त किशन सिहं उर्फ हिमांशु के भाई द्वारा दिनांक 01.04.2024 को समय 15.44 बजे PRV को दी गयी जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के भाई के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/24 धारा 365 IPC पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के पश्चात अभियुक्तगण द्वारा किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह के चाचा लालसाहब सिहं से कठकुईया रेलवे स्टेशन पर 08 लाख रूपये की माँग की जा रही थी। पुलिस की सक्रियता से घटना में सम्मिलित अभियुक्तगणों गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी वार्ड नं0-06 मटियरवा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-विकाश चौबे पुत्र अवधेश चौबे निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
3-राजा पुत्र रामनाथ जायसवाल निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

पंजीकृत/आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 198/24 धारा 365 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 201/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर बनाम अभियुक्तगण (विकाश चौबे, राजा उपरोक्त)
3-मु0अ0सं0 272/23 धारा 379,411,414 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर (बनाम राजा उपरोक्त)

बरामदगी का विवरण-
1-02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,
2-घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल Hero HF Delux UP 57 AF 4681,

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री विवेक पाण्डेय चौकि प्रभारी चौकी मिश्रौली थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री गौरव कुमार वर्मा चौकी प्रभारी बांसी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 श्री सचिन दिवाकर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
5-हे0का0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
6-का0 कमलेश यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनग
7-का0 फैजे आलम थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर.

यह भी पढ़े

रिटायर्ड मैनेजर के घर लाखों की डकैती, डकैतों ने IPL का मैच देखा, 2 घंटे तक की लूटपाट

लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा-सुशील कुमार मोदी

पानापुर में भीषण अग्निकांड में तीन व्यक्ति झुलसे 

जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास

बिहार का मिनी शिमला कहाँ है?

जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास

अमनौर में रोहिणी आचार्या ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!