पुण्यतिथि पर याद किए गए बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव केशवचंद्र वर्मा
श्रीनारद मीडिया, सीवान ( बिहार )

सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय , रोशन नगर भिट्ठी, के संस्थापक सचिव केशवचंद्र वर्मा को उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
उनके द्वारा स्थापित रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय में उनकी समाधि स्थल पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रभावती देवी , पुत्र प्रो. जीतेंद्र वर्मा , सुभाष राय , चंदेश्वर भगत , प्रधानाध्यापक , अशोक कुशवाहा , अभिषेक वर्मा , अधिवक्ता , उच्च न्यायालय , प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा वर्मा, उमा कुमारी , संजय तिवारी , यशवंत कुमार सिंह , अर्जुन साह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
तपी प्रसाद इंटर विद्यालय और केशव ज्ञान वाटिका में तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों के लिए विद्यालय खोल कर समाज को सही दिशा दी । समाज हरदम उन्हें याद रखेगा ।
चुनावी आचार संहिता के वजह से किसी समारोह का आयोजन नहीं हुआ ।
यह भी पढ़े
आसमान में छाए बादलों ने छठ व्रतियों की ली परीक्षा
सात दलों के महागठबंधन ने जारी किया 32 पेज का घोषणा पत्र, जनता से किये 25 वादे


