रोहतास में पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल लूट मामले का खुलासा

रोहतास में पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल लूट मामले का खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के रोहतास में पुलिस ने लूट कांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूट की घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. जिला के नोखा के खैराडीह के पास 5 फरवरी को रुपीपुर के कुश कुमार सिंह से बाइक तथा मोबाइल फोन बदमाशों ने लूट लिये थे. मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

मामले की जांच के लिए बनी थी पुलिस टीमः सासाराम SDPO दिलीप कुमार ने गुरुवार 8 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस कर अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लूटी गयी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया था.

जिसके लिए एक टीम भी गठित की गई थी. गठित टीम ने लूटी गयी बाइक तथा मोबाइल फोन बरामद करते हुए मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों में अगरेर का सोनू कुमार, साहब कुमार, मोकर का निर्मल उर्फ भोला पासवान और झलखोरियां का ऋषिकेश सिंह है.

पुलिस ने ऋषिकेश के पास से एक पिस्टल बरामद किया. वहीं तीन अन्य अपराधियों के पास से मोबाइल और अन्य सामान बरामद किये गये. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार किये गये चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

यह भी पढ़े

बैंक से रुपए निकासी कर लौट रहे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए की लूट

डकैती कांड में फरार वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिसवन की खबरें :  सरस्वती पूजा को लेकर  शांति समिति की हुई बैठक

Bihar के इन 11 IPS अफसरों की बढ़ेगी मुश्‍किलें, पूरे साल इन पर रखी जाएगी निगरानी; इस वजह से उठाया गया बड़ा कदम

 बिहार: जिस संतरी पर महिला दारोगा ने डंडे और चाकू से हमला किया, उसने क्या बताया?

Leave a Reply

error: Content is protected !!