ठनका गिरने से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर हुआ खाक,एक वृद्ध महिला, मवेशी झुलसे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पुरैना दलित बस्ती गांव में शनिवार की रात्रि अचानक तड़का गिरने से चार फुस के घर चलकर खाक हो गई।इस दौरान एक महिला एक मवेशी बुरी तरह झुलस गई है।महिला को ग्रामीण आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने महिला की दयनीय स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया।
घायल महिला लालजी राम की पत्नी शनिचरी देवी 81 वर्ष बताया जाता है।पीड़ित परिजनों ने बताया कि सभी परिजन खाना खाकर शो गए।हल्का हल्का वर्ष हो रही थी।अचानक गर्जन हुआ।बिजली के गिरने का पता नही चल पाया।कुछ देर बाद आग के उठती साफ देख लोग चिल्लाने लगे।
लोगो की आवाज सुन झोपड़ी से निकले।आनन फानन में झोपड़ी से निकल भागे।तबतक आग की लपट बढ़ गई।लोटा बाल्टी के सहारे आग पर काबू करना चाहा सब कुछ ब्यर्थ रहा इसी दर्ब्यान झोपड़ी में सोई हुई एक महिला व एक पारी बुरी तरह झुलस गए।अग्नि पीड़ित राजेन्द्र राम गणेश राम महेश राज किशोर राम ने बताया कि आग लगने से जान माल के साथ सबकुछ नष्ट हो गया।
इन्होंने बताया कि आगलगी से घर के उपस्कर बर्तन दो साइकिल अनाज कपड़ा नगदी पेटी एक मोटरसाइकिल दो मुर्गी जलकर खाक हो गया।घटना को सुन बिकाश मित्र अनिल कुमार राम कर्मचारी योगेश मण्डल दलित नेता अर्जुन राम मौके पर पहुँच पीड़ित परिजनों को ढांढस बाधा।
मवेशी डॉक्टर पहुँच मवेधी का उपचार किया।आगलगी की हुई घटना के दौरान गांव में हड़कम्प मंची हुई थी।बरसात की इस घड़ी में पीड़ित परिजन घर से बेघर हो चुके है सब कुछ जल चुका है ।इनका जीवन यापन कैसे चलेगा यह सोच सोच कर रो रहे थे।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : सिसवन प्रखंड में 8.89 करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास
क्या भारत के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है?
पटना लिट्रेरी फेस्टिवल्स ,(पीएलएफ) के तत्वावधान में मुशायरा सह कवि सम्मेलन आयोजित
खेल प्रतिभाओं को तराशने वाले अभिमन्यु सिंह को मिला “सतीश चंद्र मुखर्जी सम्मान”
मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर भाषण प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम होंगे
सिधवलिया की खबरें : महिला को उसी के मौसी एवं मौसेरा भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया