03 जनवरी से 15-18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को लगेगा कोविड-19 टीका

03 जनवरी से 15-18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को लगेगा कोविड-19 टीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

01 जनवरी से ऑनलाइन व 03 जनवरी को ऑन स्पॉट किया जाएगा रजिस्ट्रेशन:
टीकाकरण के लिए जिले के सरकारी स्कूलों में चिह्नित किए गए 01 लाख 44 हजार 37 बच्चे:
टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समन्वय बैठक:
प्रचार प्रसार द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का दिया गया निर्देश:

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया (बिहार):


राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले में 03 जनवरी से 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा जिला स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की संयुक्त समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को 15 से 18 वर्ष के सभी किशोर किशोरियों को चिह्नित कर के शत प्रतिशत टीका लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए आवश्यक रूप से टीकाकरण सत्र का संचालन करने, सरकारी व प्राइवेट स्कूल समिति, कोचिंग संस्थानों से समन्वय स्थापित करने, प्रभात फेरी व माइकिंग द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डीडीसी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह, डीआईओ डॉ. विनय मोहन, डीएमएनई, एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीईओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

01 जनवरी से ऑनलाइन व 03 जनवरी को ऑन स्पॉट किया जाएगा रजिस्ट्रेशन :
15 से 18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण 03 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसमें ऐसे सभी बच्चे शामिल हो सकते हैं जिसका जन्म 31 दिसम्बर 2007 से पहले हुआ है। 01 जनवरी से कोविन पोर्टल पर सभी निम्न आयुवर्ग के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही 03 जनवरी से आयोजित टीकाकरण स्थल पर भी सभी किशोर-किशोरियों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 15 से 18 आयुवर्ग के सभी लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 03 जनवरी से स्कूलों में सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 40 हजार कोवैक्सीन का टीका उपलब्ध है और शनिवार शाम तक जिले में 02 लाख 55 हजार कोवैक्सीन का टीका उपलब्ध हो रहा है।

टीकाकरण के लिए चिह्नित किए गए 01 लाख 44 हजार 37 बच्चे :
बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि 03 जनवरी से शुरू हो रहे किशोरों के टीकाकरण के लिए जिले के 01 लाख 44 हजार 37 बच्चों को चिह्नित किया गया है जो सरकारी उच्च विद्यालय के विद्यार्थी हैं। इसके अलावा बहुत से छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों में भी अध्ययनरत हैं। उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्राइवेट स्कूलों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। आयोजित बैठक में +2 कोचिंग संस्थानों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के संचालकों के साथ छात्रों के अभिभावकों को भी शामिल किया जाए और सभी से समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी किशोर-किशोरियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

प्रचार प्रसार द्वारा किया जाएगा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक :
बैठक में जिलाधिकारी ने 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए 03 जनवरी से पूर्व जिले के सभी प्रखंडों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में माइकिंग भी करवायी जाए जिसके माध्यम से स्थानीय टीकाकरण स्थलों की जानकारी दी जाए जहां किशोरों का टीकाकरण किया जाना है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रमों व टीकाकरण के दौरान सभी लोगों को पूरी तरह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है।

वयस्कों के टीकाकरण में भी लाएं तेजी :
जिलाधिकारी ने वयस्कों के टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्णिया 88.7 प्रतिशत टीकाकरण के साथ पहले डोज टीकाकरण में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। शुरुआत से ही पूर्णिया जिला पहला डोज टीकाकरण में पहले स्थान पर रहा है जिसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। साल के अंतिम दिन यह दूसरे स्थान पर पहुँच गया है जिसे खत्म करने के लिए टीकाकरण में तेजी जरूरी है। जिलाधिकारी द्वारा साल के अंतिम दिन पहला डोज टीकाकरण में पहले स्थान पर आने के लिए जरूरी 30 हजार टीकाकरण को पूरा करने का लक्ष्य दिया है। आयोजित बैठक में पूर्णिया जिला को टीकाकरण पहला डोज में पहले स्थान पर आने के लिए प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र भी जिलाधिकारी राहुल कुमार व सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा को दिया गया।

यह भी पढ़े

Raghunathpur:प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह व उपप्रमुख रोहित यादव के विजय जुलूस में उमड़ी भीड़

पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह पर विपक्षी के हार पर जश्‍न मनाने, विरोध करने मारपीट कर फायरिंग करने का प्राथमिकी दर्ज 

पीट-पीट कर हत्या मामले के नामजद अभियुक्त मां-बेटी गिरफ्तार 

बिजली चोरी में एक पर प्राथमिकी दर्ज 

बिजली चोरी में एक पर प्राथमिकी दर्ज 

Leave a Reply

error: Content is protected !!