हबीबपुर ने कुशीनगर को 35 रन से हराकर विनर कप पर जमाया कब्जा

हबीबपुर ने कुशीनगर को 35 रन से हराकर विनर कप पर जमाया कब्जा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है ः मो० रईस खान
* मैन ऑफ द सीरीज बने कुशीनगर के खेलाड़ी
नवनीश, हबीबपुर के खेलाड़ी इरशाद को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया के प्रखंड के लकड़ी दरगाह के नूराहाता बंगला के मैदान म श्री प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तत्वावधान में आयोजित फाइनल मैच कुशीनगर यूपी बनाम हबीबपुर के बीच खेला गया। जिसमें कुशीनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।वहीं बल्लेबाजी करते हुए हबीबपुर की टीम ने 15. 5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दूसरी पारी में खेलने उतरी कुशीनगर (यूपी) की टीम ने 15.3 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई। इस तरह हबीबपुर की टीम ने यूपी की कुशीनगर टीम को हराकर विनर कप पर कब्जा जमा लिया।

इस अवसर पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुशीनगर के खेलाड़ी नवनीश कुमार को दिया गया। जिन्होंने पूरे मैच में 11 विकेट लेने के साथ अपनी टीम के लिए 62 रनों का योगदान दिया। जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हबीबपुर टीम के खेलाड़ी मो इरशाद को दिया गया। जिन्होंने मात्र 10 रन देकर चार विकेट को चटकाया और अपनी टीम के लिए रन 27 रनों का योगदान किया।

इस मौके पर मुखिया संजय प्रसाद, सरपंच संतोष चौहान, बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन,टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान सैफी आदि ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को विजेता कप प्रदान किया।  साथ ही, विजेता टीम को 25 हजार रुपये की राशि दी गयी। वहीं उप विजेता टीम को उप विजेता कप के साथ ही 11 हजार रुपये की राशि दी गयी।

#

मैच के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मो रईस खान,जदयू नेता गौतम यादव,जकरिया खान, टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान सैफी,जदयूनेता मुर्तुजा अली पैगाम, हैदर अली,सरवर खान उर्फ भोलू, जीशान अली लड्डू, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, इश्तेयाक अहमद खान, तनवीर हैदर, बीडीसी सदस्य सोहराब आलम, बीडीसी सदस्य मो इसराइल, संतोष चौहान, मुखिया संजय प्रसाद, रहमतुल्लाह अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।

इस मौकै पर मुख्य अतिथि मो रईस खान ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया। अंपायर का दायित्व स्टेट पैनल अंपायर राजेश यादव व सोनू अली उर्फ अतीकुर्रहमान ने निभाया। स्कोरर की भूमिका विकास कुमार, विशेष कुमार सोनी और मो समी ने निभायी।

जबकि कमेंट्रेटर के रुप में सरवर खान उर्फ भोलू थे। मैच के आयोजन में टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान अली सैफी, उपाध्यक्ष सजीउल्लाह सैफी, कोषाध्यक्ष लड्डन सैफी, विकास कुमार, एहसानुल हक, सोनू अली, गुड्डन सैफी, एहसान सैफी, समीर सैफी, बाबूद्दीन सैफी,अजूबा सैफी, तमजिद सैफी, सद्दाम सैफी, समीर सैफी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी।

यह भी पढ़े

जदयू ने पार्टी कोष को मजबूत करने के लिए राशि संग्रह करेगी : मुरारी सिंह

कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्वास्थ्य संस्थानों पर आयोजित होगा मिशन परिवार विकास अभियान

आजाद युवा विचार मंच के द्वारा गरीबों और निस्साहयों के बीच बांटा गया कंबल

कोरोना काल में भी नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक बन रहा सदर अस्पताल एसएनसीयू इकाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!